बस स्टैंड के बाथरूम गंदा होने पर भड़के विज , जीएम को बुलाकर लगाई फटकार

बस स्टैंड के बाथरूम गंदा होने पर भड़के विज , जीएम को बुलाकर लगाई फटकार

अनिल विज ने गुरुग्राम बस स्टैंड के दौरे के दौरान बाथरूम गंदा होने पर बस स्टैंड के जीएम को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि यहां एक साल से पोस्टेड हो, एक साल से तुमने देखा नहीं कि बाथरूम साफ है कि नहीं। जीएम के जवाब देने पर विज बोले, साफ-सफाई मैंने अभी देखी है, मुझे तो कही नजर नहीं आई।

विज ने सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब की धरती पर किसान बैठे हैं और पंजाब में अरविंद केजरीवाल की पार्टी का मुख्यमंत्री है और उनकी सरकार है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के आप नेता जाकर क्यों नहीं देख रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना क्यों कर रहे हैं।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने AAP पार्टी को घेरते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी कुछ भी कर सकती है और क्या पंजाब में किसानों के विरोध और भूख हड़ताल के पीछे कोई खेल है या फिर वह किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है, क्योंकि किसान पंजाब की धरती पर बैठे हैं। विज खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने और शंभू बॉर्डर पर एक किसान द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कर्मचारियों के स्थानातंरण अधिकार के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मंत्री सरकार का हिस्सा होते हैं और मंत्री ही क्या बल्कि विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर का होता है वह ऊपर ही होना चाहिए।
विज ने यह प्रतिक्रिया पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के गुरूग्राम के आवास पर पत्रकारों द्वारा ‘कुछ मंत्रियों के पास स्थानातंरण अधिकार होने के बारे में मुख्यमंत्री से डिमांड करने, और मुख्यमंत्री द्वारा इसे नकारने’ के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में दी।

2_1736419404

प्रदेश स्तर पर जनता दरबार लगाए जाने को लेकर विज ने कहा कि ‘‘जनता दरबार पहले सारे हरियाणा के लिए लगाया जाता था, अब मैंने प्रदेश के लिए जनता दरबार बंद कर दिया है क्योंकि मुख्यमंत्री जी ये सब काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हर सोमवार को केवल अंबाला छावनी के लिए जनता कैंप आयोजित किया जाता हैं। दोबारा से जनता दरबार आयोजित करने के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने प्रदेश का जनता दरबार बंद कर दिया है क्योंकि पूरे प्रदेश का मुख्यमंत्री जी देख रहे हैं।

‘कहते हैं कि जो महकमा ठीक नहीं होता, उसे अनिल विज सुधार देते हैं’, के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हमें तो सडक पर खडा कर दो, हम तो वहीं काम कर लेते हैं और हमें महकमो की जरूरत नहीं हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन की पार्टियों में मतभेद देखने को मिल रहा है और टीएमसी और सपा ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है जबकि कांग्रेस अकेली रह गई है। इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A, इस प्रकार से इन पार्टियों में जो समझ होनी चाहिए थी वह पहले दिन से ही नहीं रही और जिसको जहां-जहां अपने क्षेत्र में लाभ मिलता है वह अपने-अपने ढंग से चल रहा है"।

दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने की कांग्रेस की घोषणा के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "न नौ मन तेल होगा और न ही राधा नाचेगी", इसलिए कांग्रेस जानती है कि हमारी सरकार नहीं आने वाली है, चाहे वे कितनी भी घोषणाएं कर लें।

Latest News

चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द
भारत की पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में सभी मेडिकल अधिकारियों की छुट्टियां...
पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश नाकाम
अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,
जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर Binnu Dhillon
भारत की एक और बेटी ने रचा इतिहास। जानिए कौन है लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे पंजाब में किया जा रहा है मॉक ड्रिल का आयोजन
ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान