मंत्री कुलदीप धालीवाल की पंजाब कैबिनेट से छुट्टी बोले " मुझे CM ने इस्तीफा देने के लिए कहा था
राज्यसभा छोड़कर लुधियाना से उपचुनाव जीतने वाले संजीव अरोड़ा पंजाब सरकार के नए NRI, उद्योग और वाणिज्य मंत्री बन गए हैं। गुरुवार को राजभवन में हुए समारोह में उन्होंने 17वें मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। लुधियाना वेस्ट उपचुनाव जीतने के बाद संजीव अरोड़ा को मंत्री बनाए जाने का वादा किया गया था। इसी वजह से उनकी कैबिनेट में एंट्री हुई है।
AAP सरकार के करीब साढ़े 3 साल के कार्यकाल में यह 7वां कैबिनेट विस्तार है। NRI विभाग पहले कुलदीप धालीवाल के पास था, लेकिन उन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है। वहीं उद्योग विभाग तरुणप्रीत के पास था, जिसको वापस लेकर अरोड़ा को दिया गया है। तरुणप्रीत के पास अब केवल पंचायत एवं संस्कृति विभाग बचा है।
इस्तीफे के बाद धालीवाल ने कहा- मुझे CM भगवंत मान ने कहा था कि किसी और को मौका देना है। मैंने कहा ठीक है। मैंने सीएम को इस्तीफा दिया है। मैं महकमों की लड़ाई में शामिल नहीं हूं।
अरोड़ा के कैबिनेट में शामिल होने के बाद और कुलदीप धालीवाल के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में 16 मंत्री हो गए हैं। अब भी मंत्रिमंडल में एक सीट खाली रह गई है।
मंत्रीपद से इस्तीफा देने के बाद धालीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मेरे हलके के लोगों ने मुझे वोट डालकर चुना है। उस इलाके के विकास के लिए अपनी पूरी जान लगा दूंगा। हलके को नंबर एक बनाना है। अब मैं अगले डेढ़ साल तक अजनाला में बैठकर काम करूंगा। पार्टी जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगी, वहां पर काम करूंगा। मंत्रीपद से हटाने के बारे में धालीवाल ने कहा कि यह तो पार्टी को पता होगा। जो भी व्यक्ति काम करता है, उसे मौका दिया जाना चाहिए।
धालीवाल ने कहा- मैं महकमों की लड़ाई में शामिल नहीं हूं। मैं अपनी पार्टी का वफादार सिपाही हूं। मैंने 10 साल में एक दिन भी छुट्टी नहीं ली। मैंने आज ही इस्तीफा दिया है। मुझे CM भगवंत मान ने कहा था कि किसी और को मौका देना है। मैंने कहा ठीक है। मैंने सीएम को इस्तीफा दिया है।
धालीवाल ने कहा- मुझे कहा गया कि आपको और कोई काम देना है। मैं अरविंद केजरीवाल का करीबी हूं। भगवंत मान मेरे 1992 से दोस्त हैं। उनकी वजह से ही मैं अमेरिका से आया था। जब मैं पार्टी में आया था तो उस समय मैंने पार्टी को नहीं कहा था कि मुझे एमएलए बनाओ, पार्टी ने ही सब कुछ दिया है।
Read Also : खेल जगत में छाई शोक की लहर, कार एक्सीडेंट में 28 वर्षीय खिलाड़ी की मौत, 22 जून को हुई थी शादी
आगे धालीवाल ने कहा- मैं खुली किताब की तरह हूं। मैंने एक साल में 11 हजार एकड़ जमीन छुड़ाई है। मेरे लिए पंजाब पहले है। पदों का कोई महत्व नहीं है। मेरे मन को तसल्ली है कि जितना समय पार्टी ने दिया, मैंने उसमें 100 परसेंट काम किया। हम घबराने वाले नहीं हैं।