हरियाणा कांग्रेस MLA के घर 14 घंटे चली रेड
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के आवास पर गुरुवार को पड़ी ED (एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट) की रेड करीब 14 घंटे बाद रात करीब साढ़े 9 बजे संपन्न हुई। टीम ने घर में मिले विभिन्न दस्तावेज की जांच की, बैंक डिटेल, प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात की प्रिंट कॉपी ली।
टीम ने घर पर ही प्रिंटर मंगवा कर जरूरी कागजातों के प्रिंट निकाले। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों के बयान भी दर्ज किए गए। टीम ने अभी किसी प्रकार की सार्वजनिक नहीं की है।
सुबह-सुबह की थी रेड
बता दें कि ED ने गुरुवार सुबह 7:30 बजे राव दान सिंह के शंकर कॉलोनी स्थित भाई राव रामकुमार के घर और रेवाड़ी रोड स्थित फॉर्म हाउस पर रेड की। दोनों जगह सुरक्षा बल तैनात थे। किसी को आने-जाने नहीं दिया गया।
सुबह टीम के पहुंचते ही सभी के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद टीम ने दोनों स्थानों पर छानबीन की। टीम ने घर में सभी दस्तावेज खंगाले। इनमें बैंक डिटेल के अलावा प्रॉपर्टी की दस्तावेज शामिल रहे। टीम ने इनकी विस्तार से जांच पड़ताल की।
घर में रखे कैश-आभूषण से जुड़ी डिटेल भी ली। इस दौरान प्रिंटर मंगवा कर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो कॉपी निकाली और टीम इन दस्तावेजों को अपने साथ ले गई। फिलहाल, टीम ने स्पष्ट नहीं किया है कि विधायक के घर या फार्म हाउस से किया मिला।