पंजाब में चलती बस के ब्रेक फेल,4 की मौत:15 से ज्यादा घायल

पंजाब में चलती बस के ब्रेक फेल,4 की मौत:15 से ज्यादा घायल

पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को चलती प्राइवेट बस ब्रेक फेल होने के बाद बस स्टॉपेज में जा घुसी। इससे बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

गांव शाहबाद के पास हुए इस हादसे में मरने वाले सभी लोग आसपास के गांवों के ही रहने वाले थे। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे पर सीएम भगवंत मान ने दुख जताया है।

जानकारी के मुताबिक प्राइवेट बस कड़ी से बटाला की ओर आ रही थी। इस बीच गांव शाहबाद के बस स्टॉपेज के पास बस के ब्रेक फेल हो गए। इससे बस जाकर स्टॉपेज में घुस गई। स्टॉपेज का लेंटर बस के ऊपर गिर गया। बस राजधानी कंपनी की थी।

बस के नीचे बाइक और स्कूटी भी फंसी हुई थी। घटना के बाद तुरंत आसपास के लोगों ने जख्मियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।

घायलों को एंबुलेंस से बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। वहीं हादसे में मारे गए लोगों के शवों को बटाला शवगृह में रखा गया है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मरने वालों में बस ड्राइवर भी शामिल है। गुरदासपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बस में ट्रैवल कर रही बच्ची ने बताया कि कॉलेज से छुट्टी के बाद इसी बस में रोजाना आती है। सोमवार को जब वह बस बटाला पहुंची तो एक दम से हादसा हो गया। बस में सवार ज्यादातर सभी लोग जख्मी हुए हैं। घटना में जख्मी 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें बटाला के सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2024-09-30 at 5.04.51 PM

हादसे को लेकर सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा- बटाला-कादीन रोड पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें कुछ लोगों की मौत की दुखद खबर है। कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मैंने प्रशासन से बात की है और अधिकारी मौके पर हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। पंजाब सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है।

Latest News

30 महीनों से जारी संघर्ष को मिली नई ताकत: चंडीगढ़ में धार्मिक हस्तिया ,और किसान एकजुट 30 महीनों से जारी संघर्ष को मिली नई ताकत: चंडीगढ़ में धार्मिक हस्तिया ,और किसान एकजुट
चंडीगढ़ के किसान भवन में आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें धार्मिक हस्तियों, किसान यूनियनों, मजदूर संगठनों, व्यापारिक व पंथक...
‘अनुच्छेद 142 एक परमाणु मिसाइल बन गया है’: जगदीप धनखड़
मोहाली में AAP विधायक के ठिकानों पर ED का छापा
इसी हफ्ते चलेगी हरियाणा के हिसार से जयपुर-चंडीगढ़ की फ्लाइट
धोनी ने 11 गेंद पर 26 रन बनाकर दिलाई जीत
डोनाल्ड ट्रम्प ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दिए जाने वाले 2.2 बिलियन डॉलर के अनुदान पर क्यों लगाई रोक ?
दिल्ली में भीषण गर्मी, हिमाचल और बंगाल में बारिश का अलर्ट