फिरोजपुर में एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स फिरोजपुर रेंज और बीएसएफ के साथ साझा ऑपरेशन

3 किलो 339 ग्राम हीरोइन और ड्रोन के साथ दो लोग गिरफ़्तार

फिरोजपुर में एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स फिरोजपुर रेंज और बीएसएफ के साथ साझा ऑपरेशन

पाकिस्तान के नशा तस्कर भारत में हेरोइन भेजने की नापाक कोशिशें करते रहते है लेकिन बीएसएफ और पंजाब पुलिस और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स पाकिस्तान और भारत के नशा तस्करों की नापाक हरकतों को नाकाम करते है ताजा मामले की बात करे तो फिरोजपुर में एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स फिरोजपुर रेंज और बीएसएफ के साथ साझा ऑपरेशन कर 3 किलो 339 ग्राम हीरोइन और एक ड्रोन और दो नौजवानों को पकड़ा गया और और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है वही एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स फिरोजपुर रेंज के एस पी गुरप्रीत सिंह और बी एस एफ के जवानों ने सांझी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकार दी गई

वही एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स फिरोजपुर रेंज के एस पी गुरप्रीत सिंह ने कहा रात के समय एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स फिरोजपुर रेंज और बीएसएफ के साथ  खुदड़ उताड ममदोट के एरिया में सरहद के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे तो सरहद के पास कोई हरकत दिखाई दी जिसके बाद एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स फिरोजपुर रेंज और बीएसएफ के साथ मिलकर उस एरिया का सच ऑपरेशन चलाया तो एक बड़ा ड्रोन और 2 किलो 640 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई और उसके बाद जब ए.एन.टी.एफ फिरोजपुर रेंज ने टेकनिकल की मदद के साथ जांच की तो फिरोजपुर के माछीवाडा के दो नौजवानों को पकड़ा और इन दोनों के पास से 699 ग्राम हेरोइन बारामद की गई दोनों नौजवान पाकिस्तान में नशा स्मगलरों के साथ सोशल मीडिया के जरिए बात करते थे ओर ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाते थे यह पहले भी मंगवा चुके है इनके ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है इनके साथियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा 

IMG-20250309-WA0021

Read Also :   ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया, 2500 रुपये की जगह मिली 4 सदस्यीय कमेटी’

दूसरे मामले में बीएसएफ ने खुंदर हितार जिला फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को पकड़ने में सफलता हासिल की। यह DJI Matrice 300 RTK ड्रोन था, जिसके साथ सफेद पॉलिथीन में लिपटा हुआ 2.640 किलोग्राम हेरोइन का पैकेट मिला। इस हेरोइन को पांच छोटे पैकेटों में विभाजित किया गया था।

बीएसएफ के अनुसार, इन गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद और बड़े तस्करी नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। यह कार्रवाई सीमा पार से हो रही ड्रग तस्करी पर एक बड़ा प्रहार मानी जा रही है। बीएसएफ ने कहा कि सीमा पर ड्रोन के जरिए हो रही तस्करी को रोकने के लिए लगातार सतर्कता बरती जा रही है।

 

 

Latest News

चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द
भारत की पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में सभी मेडिकल अधिकारियों की छुट्टियां...
पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश नाकाम
अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,
जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर Binnu Dhillon
भारत की एक और बेटी ने रचा इतिहास। जानिए कौन है लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे पंजाब में किया जा रहा है मॉक ड्रिल का आयोजन
ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान