अमृतसर से पाकिस्तानी तस्कर डोगर राजपूत के 2 हैंडलर गिरफ्तार
25 करोड़ का मेथामेटाफिन और हेरोइन बरामद
पंजाब के अमृतसर में देहात पुलिस ने एक किलो आइस (मेथामेटाफिन) और तीन किलोग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के लिंक पाकिस्तान में बैठे बड़े नशा तस्करों से पाए गए हैं। डीजीपी पंजाब गौरव यादव द्वारा शेयर किए गए एक ट्वीट में इसकी जानकारी सांझा की गई।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि, अमृतसर देहात पुलिस ने एक बड़ा नेटवर्क ब्रेक किया है। अंतर्राष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ हुआ है। बरामद हुई 3 किलोग्राम हेरोइन और 1 किलोग्राम आइस (मेथामेटाफिन) की मार्केट में कीमत 25 करोड़ से ज्यादा की है।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तानी तस्कर डोगर राजपूत के संपर्क में थे। हेरोइन की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते थे। दोनों के खिलाफ अमृतसर देहात पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों का अगला पिछला लिंक खंगाला जा रहा है। डीजीपी यादव ने कहा कि पंजाब में नशा खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।