ब्रिटेन में चुनाव हारने के बाद भावुक हुए ऋषि सुनक
By PNT Media
On
ब्रिटेन में 14 साल बाद लेबर पार्टी की वापसी हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 620 बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी, जिसके बाद 5 जुलाई को नतीजे आए।

नतीजों में लेबर पार्टी को 412 सीटें मिली हैं। वहीं सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को 121 सीटें मिली है। अभी तक 2 सीटों पर नतीजे नहीं आए हैं। लेबर पार्टी को लीड करने वाले सर कीर स्टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन गए हैं।
इससे पहले सुनक ने हार स्वीकार कर पार्टी से माफी मांगी। उन्होंने स्टार्मर को भी फोन कर जीत की बधाई भी दी। हार के बाद सुनक ने PM आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ दिया। उन्होंने भावुक होकर कहा कि यहां उनका परिवार दिवाली मनाता था। उन्होंने ब्रिटेन को दुनिया का सबसे बेहतर देश बताया।
Latest News
25 Oct 2025 14:21:38
Police have made their first arrest in the suicide case of the doctor who committed suicide in a hotel in...
