अमेरिकी विमान में यात्री ने महिला स्टाफ से बदतमीजी की , क्रू ने बांधे हाथ-पैर

अमेरिकी विमान में यात्री ने महिला स्टाफ से बदतमीजी की , क्रू ने बांधे हाथ-पैर

अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य के व्यक्ति को अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में फ्लाइट अटेंडेंट से दुर्व्यवहार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल 26 साल का निकोलस गैप्को 18 जुलाई को सिएटल से डलास के लिए रवाना हुआ था।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में उसने पहले अपनी शर्ट उतार दी। इसके बाद वह ई-सिगरेट (वेप पेन) फूंकने लगा। थोड़ी देर बाद उसने एक महिला क्रू सदस्य को मारते हुए उससे शारीरिक संबंध बनाने की बात कही।

इसके बाद गैप्को ने कई बार हवा में प्लेन का दरवाजा भी खोलने की कोशिश की। इस दौरान दूसरे क्रू सदस्यों ने दूर कर शांत कराने की चाहा लेकिन वह नहीं माना। इस पर क्रू सदस्यों ने गैप्को के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद उटाह के सॉल्ट लेक सिटी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, गैप्को पर आरोप है कि उसने दूसरे पैसेंजर्स को ड्रग्स देने की भी कोशिश की। वहीं आरोपी ने अपनी सफाई में कहा है कि उसने फ्लाइट पर सवार होने से पहले मैरुआना खाया था। हालांकि, उसने दूसरे यात्रियों को ड्रग्स देने के आरोपों को नकार दिया है।

सॉल्ट लेक सिटी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद गैप्को को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उसने एक दरवाजे का कांच तोड़ दिया और एक अधिकारी पर थूका भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ के दौरान भी वह पुलिस अधिकारियों और मेडिकल टीम से लगातार बुरा व्यवहार करता रहा।

इससे पहले 10 जुलाई को अमेरिकन एयरलाइंस की ही एक फ्लाइट की नशे में धुत एक यात्री की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। दरअसल, नील मैक्कार्थी (25) नाम के यात्री ने विमान में अपने कपड़े उतार दिए थे और फिर गलियारे में पेशाब कर दी थी।

ksl-tv-5-eric-n-86675639_1722604518

ओरेगन के रहने वाले मैक्कार्थी ने माना था कि उसने व्हिस्की की कई बोतलें पी रखी थीं। विमान शिकागो से मैनचेस्टर जा रही थी। नील मैक्कार्थी के पेशाब करने के कारण विमान की बफैलो, न्यूयॉर्क में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।

Latest News

बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के पानी पर डाका डालने की साज़िश को पूरा नहीं होने देंगे - CM बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के पानी पर डाका डालने की साज़िश को पूरा नहीं होने देंगे - CM
पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने हरियाणा की भाजपा सरकार को बड़ा झटका दिया है। मान सरकार ने...
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
पूर्व पाक मंत्री ने पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के 'गायब' सोशल मीडिया पोस्ट को फिर से किया शेयर ,भाजपा ने किया पलटवार
अनिल विज ने कांग्रेस के पोस्टर पर किया पलटवार ' यह समय एकता दिखाने का "
भारत फ्रांस से 26 राफेल-एम खरीदेगा, 63,000 करोड़ रुपये का सौदा तय
नशे पर पंजाब सरकार का प्रहार, पंजाब पुलिस ने तैयार की योजना
भारत की पाकिस्तान पर डिजीटल स्ट्राइक ! पहलगाम हमले के बाद शोएब अख्तर के के साथ 16 यूट्यूब चैनल बैन