अमेरिकी विमान में यात्री ने महिला स्टाफ से बदतमीजी की , क्रू ने बांधे हाथ-पैर

अमेरिकी विमान में यात्री ने महिला स्टाफ से बदतमीजी की , क्रू ने बांधे हाथ-पैर

अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य के व्यक्ति को अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में फ्लाइट अटेंडेंट से दुर्व्यवहार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल 26 साल का निकोलस गैप्को 18 जुलाई को सिएटल से डलास के लिए रवाना हुआ था।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में उसने पहले अपनी शर्ट उतार दी। इसके बाद वह ई-सिगरेट (वेप पेन) फूंकने लगा। थोड़ी देर बाद उसने एक महिला क्रू सदस्य को मारते हुए उससे शारीरिक संबंध बनाने की बात कही।

इसके बाद गैप्को ने कई बार हवा में प्लेन का दरवाजा भी खोलने की कोशिश की। इस दौरान दूसरे क्रू सदस्यों ने दूर कर शांत कराने की चाहा लेकिन वह नहीं माना। इस पर क्रू सदस्यों ने गैप्को के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद उटाह के सॉल्ट लेक सिटी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, गैप्को पर आरोप है कि उसने दूसरे पैसेंजर्स को ड्रग्स देने की भी कोशिश की। वहीं आरोपी ने अपनी सफाई में कहा है कि उसने फ्लाइट पर सवार होने से पहले मैरुआना खाया था। हालांकि, उसने दूसरे यात्रियों को ड्रग्स देने के आरोपों को नकार दिया है।

सॉल्ट लेक सिटी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद गैप्को को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उसने एक दरवाजे का कांच तोड़ दिया और एक अधिकारी पर थूका भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ के दौरान भी वह पुलिस अधिकारियों और मेडिकल टीम से लगातार बुरा व्यवहार करता रहा।

इससे पहले 10 जुलाई को अमेरिकन एयरलाइंस की ही एक फ्लाइट की नशे में धुत एक यात्री की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। दरअसल, नील मैक्कार्थी (25) नाम के यात्री ने विमान में अपने कपड़े उतार दिए थे और फिर गलियारे में पेशाब कर दी थी।

ksl-tv-5-eric-n-86675639_1722604518

ओरेगन के रहने वाले मैक्कार्थी ने माना था कि उसने व्हिस्की की कई बोतलें पी रखी थीं। विमान शिकागो से मैनचेस्टर जा रही थी। नील मैक्कार्थी के पेशाब करने के कारण विमान की बफैलो, न्यूयॉर्क में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।

Latest News

जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस की सरकार ,  उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के होंगे अगले CM जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस की सरकार , उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के होंगे अगले CM
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ गया है। नेशनल कांफ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।...
डैम्स की मरम्मत के लिए वर्ल्ड बैंक से लोन लेगी पंजाब सरकार - पंजाब कैबिनेट
पंजाबी गायक एमी विर्क के पिता सरपंच चुने गए , लोगों ने सर्वसम्मति से चुना
हरियाणा के रुझानों में तीसरी बार BJP सरकार:20 जीती, 29 पर आगे
हिम्मत है तो मोदी नवंबर में दिल्ली चुनाव कराएं - Kejriwal
बरनाला पुलिस ने 5 आरोपियों को किया काबू ,दो दिन पहले हुई थी दो गुटों में लड़ाई
पंजाब में सरपंची के लिए बना रिकॉर्ड:13229 सरपंच पदों के 52825 ने भरे नामांकन