अमेरिकी विमान में यात्री ने महिला स्टाफ से बदतमीजी की , क्रू ने बांधे हाथ-पैर

अमेरिकी विमान में यात्री ने महिला स्टाफ से बदतमीजी की , क्रू ने बांधे हाथ-पैर

अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य के व्यक्ति को अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में फ्लाइट अटेंडेंट से दुर्व्यवहार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल 26 साल का निकोलस गैप्को 18 जुलाई को सिएटल से डलास के लिए रवाना हुआ था।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में उसने पहले अपनी शर्ट उतार दी। इसके बाद वह ई-सिगरेट (वेप पेन) फूंकने लगा। थोड़ी देर बाद उसने एक महिला क्रू सदस्य को मारते हुए उससे शारीरिक संबंध बनाने की बात कही।

इसके बाद गैप्को ने कई बार हवा में प्लेन का दरवाजा भी खोलने की कोशिश की। इस दौरान दूसरे क्रू सदस्यों ने दूर कर शांत कराने की चाहा लेकिन वह नहीं माना। इस पर क्रू सदस्यों ने गैप्को के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद उटाह के सॉल्ट लेक सिटी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, गैप्को पर आरोप है कि उसने दूसरे पैसेंजर्स को ड्रग्स देने की भी कोशिश की। वहीं आरोपी ने अपनी सफाई में कहा है कि उसने फ्लाइट पर सवार होने से पहले मैरुआना खाया था। हालांकि, उसने दूसरे यात्रियों को ड्रग्स देने के आरोपों को नकार दिया है।

सॉल्ट लेक सिटी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद गैप्को को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उसने एक दरवाजे का कांच तोड़ दिया और एक अधिकारी पर थूका भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ के दौरान भी वह पुलिस अधिकारियों और मेडिकल टीम से लगातार बुरा व्यवहार करता रहा।

इससे पहले 10 जुलाई को अमेरिकन एयरलाइंस की ही एक फ्लाइट की नशे में धुत एक यात्री की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। दरअसल, नील मैक्कार्थी (25) नाम के यात्री ने विमान में अपने कपड़े उतार दिए थे और फिर गलियारे में पेशाब कर दी थी।

ksl-tv-5-eric-n-86675639_1722604518

ओरेगन के रहने वाले मैक्कार्थी ने माना था कि उसने व्हिस्की की कई बोतलें पी रखी थीं। विमान शिकागो से मैनचेस्टर जा रही थी। नील मैक्कार्थी के पेशाब करने के कारण विमान की बफैलो, न्यूयॉर्क में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।

Latest News

भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला
बीसीसीआई ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आईपीएल 2024 सीजन के शेष भाग को तत्काल स्थगित करने की...
भारत-पाक तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर दो दिन में 228 उड़ानें रद्द
अंबाला से 70KM दूर दिखे ड्रोन, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 घंटे ब्लैकआउट होगा
चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द
पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश नाकाम
अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,
जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर Binnu Dhillon