लंदन की सड़कों पर बिना पैंट पहने क्यों उतरे हजारों लोग, जानें इसकी वजह

लंदन की सड़कों पर बिना पैंट पहने क्यों उतरे हजारों लोग, जानें इसकी वजह

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में रविवार (12 जनवरी) की सुबह लोग अन्य आम दिनों की तरह अपने घरों से निकलें. इस दौरान उन्होंने ऊनी कपड़े, कोट, जैकेट, टोपी और बाकी अन्य चीजें पहनी हुई थी. हालांकि इस दौरान एक चीज गायब थी और वह थी उनकी पैंट. रविवार (12 जनवरी) को हजारों की संख्या में लोग बिना पैंट के यानी सिर्फ अंडरवियर पहनकर मेट्रो, बस और सड़कों पर सफर करते और काम करते दिखे. बता दें कि इन लोगों में कई महिलाएं भी शामिल थीं.

दरअसल, लंदन के लोग एक खास दिन को मनाने के लिए ऐसा करत हैं. जी हां.. इस दिन को ‘नो ट्राउजर्स डे’ के नाम से जाना जाता है.

न्यूयॉर्क में नो ट्राउजर्स डे की हुई थी शुरुआत

उल्लेखनीय है कि नो ट्राउजर्स डे की शुरुआत साल 2002 में संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुई थी. इसके बाद इसका प्रचलन वॉशिंगटन, बर्लिन, प्राग सहित कई शहरों तक भी पहुंच गया. लंदन में नो ट्राउजर्स डे की शुरुआत साल 2009 में शुरू हुई, जिसे बहुत बड़े पैमाने पर मनाया गया और तभी से इस हर साल लंदन में आयोजित किया जाने लगा. इस दिन को मनाने वाले लोग ऐसे कपड़े पहनते हैं जिससे यह लगे कि वे अपनी पैंट पहनना भूल गए हैं.download (16)

इस दिन को मनाने के पीछे एक दिलचस्प वजह है. इस दिन को मनाकर लोग इसके जरिए माहौल को हल्का बनाकर लोगों के चेहरे पर हंसी लाने की कोशिश करते हैं. लोगों का कहना है कि इसका उद्देश्य परेशानियों को भुलाकर लोगों को हंसाना है.

बता दें कि ‘नो ट्राउजर्स ट्यूब राइड’ न्यूयॉर्क के कॉमेडियन चार्ली टॉड द्वारा बनाए गए स्टंट से प्रेरित है. चार्ली टॉड ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, “मुझे यह आइडिया तब आया जब मैंने सर्दियों के मौसम में एक दिन सब-वे पर एक शख्स को सिर्फ अंडरवियर पहने हुए देखा था.” उन्होंने आगे कहा, “इस दिन के आयोजन का लक्ष्य सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना और उन्हें हंसाना है. यह बिल्कुल गलत नहीं है और यह किसी को परेशान करने के लिए नहीं किया जाता है. उम्मीद है कि यह भावना आगे भी जारी रहेगी.”

Latest News

अभिनेता सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें! पंजाब की इस अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया अभिनेता सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें! पंजाब की इस अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। 10 लाख के फ्रॉड केस...
दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले आप सांसद संजय सिंह बड़ा दावा ! आप के 7 विधायकों को बीजेपी में शामिल होने का मिला ऑफ़र
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों पर हुई वोटिंग , जानिए कितने प्रतिशत लोगों ने डाली वोट
राष्ट्रपति बनते ही Donald ट्रम्प का भारत पर बड़ा एक्शन ! 104 भारतीयों को जबरन भेजा भारत
सिद्धू मूसेवाला के करीबी के घर पर हमला ! विदेश से आया फोन, मांगी गई फिरौती
डेरा साध राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत ! तीन हफ्ते में दाखिल करना होगा जवाब
BJP पहले झुग्गी वालों को 3 हजार देकर फर्जी वोट डलवाएगी, और फिर जेल ..