पाकिस्तान में क्वेटा स्टेशन पर ब्लास्ट:24 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान में क्वेटा स्टेशन पर ब्लास्ट:24 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह हुए ब्लास्ट में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। 50 से ज्यादा घायल हैं। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ट्रिब्यून एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जाफर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले यह हादसा हुआ।

क्वेटा के एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा कि ट्रेन को 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होना था। हादसे के वक्त यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट के वक्त प्लेटफॉर्म पर करीब 100 लोग थे।

धमाका किस वजह से हुआ इसकी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में यह एक सुसाइड ब्लास्ट लग रहा है। हालांकि, मामले की जांच जारी है, ऐसे में किसी भी बात की पुष्टि करना जल्दबाजी होगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है। ब्लास्ट की जिम्मेदारी मिलिटेंट ग्रुप बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है।

​​​​​​ब्लास्ट के बाद घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। संकट से निपटने के लिए दूसरे अस्पतालों से भी डॉक्टर और नर्स बुलाए गए हैं। अस्पताल के मुताबिक फिलहाल 46 लोगों का इलाज हो रहा है। घायलों में कई की हालत गंभीर है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घटना के बाद इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और तुरंत जांच का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि बेगुनाहों को निशाना बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

582024-11-09t064701z54755593rc2i1baut8p2rtrmadp3pa_1731136654

राज्य सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने स्टेशन को सुरक्षित कर लिया है। बम निरोधक एक्सपर्ट वहां काम कर रहे हैं। घटना पर आधिकारिक रिपोर्ट जल्द आएगी।पाकिस्तान में नवंबर की शुरुआत में भी बड़ा धमाका हुआ था। इस धमाके में 5 स्कूली बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्फोट रिमोट की मदद से किया गया था।

इससे पहले अक्टूबर में बलूचिस्तान के दुक्की जिले में एक छोटी निजी कोयला खदान में हमलावरों ने 20 मजदूरों की हत्या कर दी थी। इससे पहले अगस्त में BLA के अलगाववादी और सुसाइड बॉम्बर्स ने पुलिस स्टेशन, रेलवे लाइन और कई हाईवे पर हमला किया था। इसमें कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई थी।

Latest News

भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला
बीसीसीआई ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आईपीएल 2024 सीजन के शेष भाग को तत्काल स्थगित करने की...
भारत-पाक तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर दो दिन में 228 उड़ानें रद्द
अंबाला से 70KM दूर दिखे ड्रोन, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 घंटे ब्लैकआउट होगा
चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द
पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश नाकाम
अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,
जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर Binnu Dhillon