WhatsApp वीडियो कॉल में करने जा रहा है शानदार बदलाव , AR फीचर्स के साथ मिलेगा बहुत कुछ ख़ास

WhatsApp वीडियो कॉल में करने जा रहा है शानदार  बदलाव , AR फीचर्स के साथ मिलेगा बहुत कुछ ख़ास

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने लाखों यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। कंपनी ने हाल ही में कॉलिंग इंटरफेस में बदलाव के साथ UI को और बेहतर बनाया है। वहीं, अब कंपनी वीडियो कॉलिंग में सबसे बड़ा बदलाव करने जा रही है। जिसकी फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, iPhone के लिए कंपनी ने लेटेस्ट अपडेट में कॉल इफेक्ट और फ़िल्टर के साथ कई AR फीचर्स को पेश किया है। ये फीचर्स iOS के WhatsApp बीटा वर्जन “24.17.10.74” में उपलब्ध हैं। अपडेट के बाद बीटा यूजर्स इन फीचर्स का मजा ले सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को पिछले महीने Android पर वीडियो कॉल के लिए इसी तरह के AR फीचर्स की टेस्टिंग करते हुए देखा गया था। यह बदलाव कहीं न कहीं कॉलिंग का मजा डबल करने वाला है और वीडियो कॉल को और अधिक मजेदार और अट्रैक्टिव बनाएगा। रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, बीटा यूजर्स बेहतर वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए फ़िल्टर, बैकग्राउंड जैसे नए टूल इस्तेमाल कर सकते हैं।

इतना ही नहीं कंपनी वीडियो कॉल के दौरान फ़िल्टर लगाने का ऑप्शन भी देने जा रही है जहां से आप कलर टोन को सेट करके और भी सुंदर दिख सकते हैं। साथ ही कंपनी नए अपडेट में बैकग्राउंड इंटरफेस को बदलने की भी सुविधा दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी इसमें लो-लाइट मोड भी देने जा रही है जो वीडियो कॉल की क्वालिटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा।

GBiecznWQAARWUt

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अपडेट में एक टच-अप मोड भी आ रहा है, जो स्किन को चिकना करने और कॉल में आपको ज्यादा ग्लोइंग दिखने में मदद करेगा। यह उन लोगों के लिए मददगार हो सकता है जो कॉल में सुंदर दिखना चाहते हैं। इसके अलावा कंपनी प्लेटफॉर्म पर थीम फीचर भी ला रही है जिसमें आपको 10 प्रीसेट थीम्स देखने को मिलेंगी। इन थीम्स में अलग-अलग बैकग्राउंड और चैट बबल मिलेंगे। यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार बैकग्राउंड और चैट बबल को सेट कर पाएंगे। ये थीम्स ऑप्शन आपको जल्द ही सेटिंग ऑप्शन में मिलेगा।

Related Posts

Latest News

पाकिस्तान पहलगाम हमले की ‘तटस्थ जांच’ के लिए तैयार : PM Shehbaz Sharif पाकिस्तान पहलगाम हमले की ‘तटस्थ जांच’ के लिए तैयार : PM Shehbaz Sharif
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की 'तटस्थ जांच' के...
पहलगाम हमला: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में 5 आतंकवादियों के घर कर दिए ध्वस्त
" मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले " अरशद नदीम के भारत आह्वान पर नीरज चोपड़ा ने ट्रोल्स को दिया जवाब
पाकिस्तानियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी कार्रवाई
" हम यहीं बैठेंगे, अब वापस नहीं जाएंगे " पाकिस्तान लौट रहीं महिलाएं अटारी बॉर्डर पर रोकीं:
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की भारत के साथ ‘पूरी ताकत से युद्ध’ की चेतावनी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि स्थगित करने पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया: 'जल युद्ध'