5जी प्लान के लिए अब देने होंगे पैसे, जल्द ही खत्म होने वाली है अनलिमिटेड डाटा की स्कीम
Start charging for 5G ending unlimited 5G data offers
Start charging for 5G ending unlimited 5G data offers
अभी तक टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G की सर्विस दे रही है, यानी 4जी के रिचार्ज प्लान पर ही 5G डाटा मिल रहा है लेकिन अब यह मौज थोड़े दिनों मैं खत्म होने वाली है। टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही बड़े बदलाव करने जा रही है। साल 2022 में देश की दो प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने 5G की सेवाएं शुरू की थी। फिलहाल देश के अधिकतर शहरों में 5G नेटवर्क पहुंच चुका है। अभी तक टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G की सर्विस दे रही है, यानी 4जी के रिचार्ज प्लान पर ही 5G डाटा मिल रहा है लेकिन अब यह मौज खत्म होने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 125 मिलियन 5G सब्सक्राइबर्स है और इन्हें टेलीकॉम कंपनियां फ्री में अनलिमिटेड 5G डाटा दे रही है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि जल्द ही ये कंपनियां अनलिमिटेड 5G की सेवा बंद करने जा रही है।
Read also: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है यह 4 अनाज, आज ही डाइट में करे शामिल
अनलिमिटेड 5G डाटा के बंद होने के बाद नए प्लान भी आएंगे जो 5G के लिए होंगे। इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक नए 5G प्लान की कीमत 4G प्लान के मुकाबले 5-10 फीसदी तक महंगे होंगे यानी यदि कोई प्लान 500 रुपये का है, तो जल्द ही यह 550 रुपये का हो जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि सितंबर 2024 तक टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान की कीमतों में 20 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है। इसकी शुरुआत 2024 के मध्य तक हो सकती है। 1 अनुमान साल 2024 के अंत तक देश में 5G यूजर्स की संख्या 200 मिलियन तक पहुंच जाएगी। कहा यह भी जा रहा है कि यदि 5G प्लान महंगे होते है तो 4G के मुकाबले नए 5G प्लान में डाटा भी 30-40 फीसदी तक अधिक मिलेगा। फिलहाल टेलीकॉम कंपनियों की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
Start charging for 5G ending unlimited 5G data offers