कहीं आपके पास भी तो नहीं आ रहा ये ईमेल, तुरंत करें डिलीट, वरना होगा बड़ा नुकसान

कहीं आपके पास भी तो नहीं आ रहा ये ईमेल, तुरंत करें डिलीट, वरना होगा बड़ा नुकसान

साइबर सिक्योरिटी आज के समय में एक अहम समस्या है। ऐसे में आए दिन हमें साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाएं सुनाई देती हैं। फिलहाल जीमेल को लेकर एक नई एडजावरी जारी की गई है, जिसे आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हाल ही में चेक प्वाइंट की टीम के साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट ने जीमेल को लेकर एक बड़े थ्रेड का पता लगाया है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप इससे कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

चेक प्वाइंट के एक्सपर्ट ने बताया कि स्कैमर्स जीमेल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके यूजर्स के पर्सनल डेटा को चुराने की कोशिश कर रहे हैं। इस नए स्कैम में वे यूजर्स को मैलवेयर से भरे अटैचमेंट डाउनलोड करने के लिए कहते हैं, जिसमें रादामंथिस स्टीलर बग होता है।

अब सवाल उठता है कि यह बग हमला कैसे काम करता है? बता दें कि सबसे पहले स्कैमर्स अपना फेक जीमेल अकाउंट बनाते हैं और किसी वैरिफाइड कंपनी से होने का दावा करते हुए ईमेल करना शुरू करते हैं। इन मैसेज में वे मेल के जरिए यूजर को बताते हैं कि उन्होंने अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट पर कॉपीराइट का उल्लंघन किया है और तुरंत इसे रिमूव करने को कहते हैं।

वे इस मेल में आपको इसके लिए डायरेक्शन भी देते हैं,  जिसमें आपको एक फाइल डाउनलोड करने को कहा जाता है। अगर आप इसे डाउनलोड कर लेते हैं तो वायरस तुरंत ट्रिगर हो जाता है और रादामंथिस स्टीलर का लेटेस्ट वर्जन आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो जाता है और यह आपके पर्सनल डेटा को चुराने का प्रयास करता है। बता दें कि ये मेल आपको किसी जानी मानी कंपनी से आता है।

जानकारी मिली है कि इस स्कैम ने यूरोप, एशिया और यूएसए के लोगों के साथ दुनिया भर के यूजर्स को टारगेट किया है। ये इमेल बहुत ज्यादा मात्रा में आते हैं, जो ज्यादा चिंता का विषय है। चेक प्वाइंट ने बताया कि इन नकली कंपनियों में से 70% मनोरंजन, मीडिया, टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर एरिया से जुड़ी हुई हैं।

images (6)

ऐसे में अगर आपको इस तरह का कोई मेल आता है और आपका इनबॉक्स इससे भर गया है। तो आप सावधान रहें और इस तरह की कोई फाइल डाउनलोड न करें। अगर हो सके तो इन मेल को तुरंत डिलीट कर दें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप समस्या में पड़ सकते हैं, क्योंकि आपके कंप्यूटर पर कोई खतरनाक वायरस इंस्टॉल हो सकता है।

Latest News

कार्तिकेय शर्मा के खुलासे पर हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति का किनारा कार्तिकेय शर्मा के खुलासे पर हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति का किनारा
हरियाणा के निर्दलीय राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा किरण चौधरी के कांग्रेस में रहते हुए उसके पक्ष में वोट डालने...
पंजाब-हिमाचल पुलिस ने 3 महीने में पकड़े 346 तस्कर ,220 पर FIR
पीएम मोदी ने क्यों ठुकराया था ट्रंप का न्योता? किया खुलासा
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में कर डाली सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने हेतु महिला को पति के हस्ताक्षर लेने की आवश्यकता नहीं: उच्च न्यायालय
लुधियाना में उपचुनाव की वोटिंग हुई खत्म , 50 % से भी कम हुआ मतदान
रोज योग करेंगे तो मिलेंगे ये फायदे, तन और मन दोनों बनेंगे हेल्दी