अगर आप भी हो ड्रोन खरीदने के शौकीन तो जान ले ये अहम नियम ,जाने क्या पर नहीं उड़ा सकते ड्रोन ?

अगर आप भी हो ड्रोन खरीदने के शौकीन तो जान ले ये अहम नियम ,जाने क्या पर नहीं उड़ा सकते ड्रोन ?

 तकनीकी तौर पर दुनिया काफी आगे निकल गई है। इंसान अंतरिक्ष तक में अपना परचम लहरा चुका है। टेक्नोलॉजी के जरिए हमारे लिए कई चीजे बहुत आसान हो गई हैं। हम वीडियो बना सकते हैं, जिसमें जिंदगी के खूबसूरत पलों को कैद किया जा सकता है। इसके लिए अब हर तरफ नए नए आविष्कार हो रहे हैं। सोशल मीडिया का जमाना है उसमें हर कोई अपनी वीडियो, फोटो शेयर करता है। अच्छी क्वालिटी के लिए एक से एक कैमरे मार्किट में आ गए हैं। अगर इससे भी आगे जाना है तो लोग ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ड्रोन को खरीदने के लिए भी कई नियम हैं, इन नियमों के दायरे में रहकर ही आप ड्रोन खरीद सकते हैं और आसमान में उड़ा सकते हैं।

पहले की फिल्मों में किसी भी आसमान के शॉट को लेने के कैमरा हेलीकॉप्टर से ऊपर ले जाया जाता था। इसके बाद टेक्नोलॉजी में इतनी तरक्की हुई कि अब जमीन से ही आसमान में शूटिंग की जा सकती है। इसके लिए अच्छी क्वालिटी के ड्रोन मार्किट में आ गए हैं।

ड्रोन खरीदने के लिए क्या जरूरी?
ड्रोन खरीदने से पहले कुछ नियम आपको जान लेने चाहिए। क्योंकि आप किसी भी साइज का ड्रोन खरीदकर उसको यूं ही नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के ड्रोन नियम 2021 के बारे में पता होना चाहिए। इन नियमों को नौसेना, थल सेना और वायु सेना को छोड़कर सभी पर लागू किया गया है। ड्रोन खरीदने के बाद आपका सबसे जरूरी काम होता है कि उसका यूआईएन नंबर डिजिटल स्काई प्लेटफॉर्म से जनरेट करा लें। इसके लिए योग्यता प्रमाण पत्र की जरूरत होती है।

Untitled-design-2024-09-06T101315.514


अगर आपने ड्रोन खरीदा है तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप इसको कहीं पर भी उड़ा सकते हैं। इसके लिए कई जगहों पर पाबंदी है, जहां पर आप ड्रोन नहीं ले जा सकते हैं। ये मिलिट्री का एरिया होता है, उसके आसपास में लगभग 3 किमी के एरिया में आप ड्रोन नहीं उड़ा सकते हैं। सिक्योरिटी के लिहाज से ये पूरा एरिया रेड जोन में आता है। अगर यहां पर ड्रोन उड़ाना है तो पहले आपको केंद्र सरकार से अनुमति लेनी होगी। ड्रोन के लिए तीन जोन निर्धारित किए गए हैं। जिसमें पहला रेड जोन, दूसरा यलो जोन और तीसरा ग्रीन जोन होता है। रेड जोन में ड्रोन नहीं उड़ा सकते हैं, यलो जोन में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी है लेकिन इसके लिए इजाजत ली जा सकती है।

येलो जोन की बात करें तो यहां पर अनुमति के ड्रोन उड़ा सकते हैं, लेकिन उसके लिए एक सीमा तय की गई है। जिसके तहत आफ सिर्फ 400 फीट तक ही ड्रोन को ले जा सकते हैं। इससे ऊपर जाना है तो फिर अनुमति चाहिए होती है।

कितने वजन के हो सकते हैं ड्रोन?
ड्रोन को तीन भागों में रखा गया है, जिसमें छोटे ड्रोन, मीडियम ड्रोन और बड़े ड्रोन आते हैं। 2 से 25 किलो तक का वजन छोटे ड्रोन में होता है। वहीं, मीडियम ड्रोन का वजन 25 से 150 तक हो सकता है, और सबसे बड़े ड्रोन 150 से 500 किलो तक के हो सकते हैं। इससे बड़े ड्रोन को यूएवी विमान नियम 1937 के अंतर्गत रखा गया है।

Latest News

 दिवाली धमाका! 16000 रुपये से कम कीमत में आपके हो सकते हैं ये लैपटॉप दिवाली धमाका! 16000 रुपये से कम कीमत में आपके हो सकते हैं ये लैपटॉप
टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ ही मार्केट में गैजेट, स्मार्टफोन और लैपटॉप के लिए बहुत से ऑप्शन मिलते हैं। ऐसे...
बच्चों को कितनी देर देखनी चाहिए मोबाइल स्क्रीन? सुन लो एक्पर्ट की वरना....
CM मान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से करेंगे मुलाकात ,फसलों की प्रोक्योरमेंट का उठाएंगे मुद्दा
700 से ज्यादा यात्रियों में फैली दहशत ! Air India के बाद इंडिगो की 2 इंटरनेशनल फ्लाइट में बम की धमकी
AGTF और मोहाली पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन ,राजस्थान के सुभाष साेहू हत्याकांड के 4 आरोपी काबू
पंचायत चुनाव को लेकर HC में सुनवाई आज,700 के करीब याचिकाएं हुई दाखिल
हरियाणा में 20 सीटों पर रिकाउंटिंग की मांग ,कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र