क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्री में देख सकते हैं मूवी:जानिए कौनसे क्रेडिट कार्ड पर मिलते हैं फ्री टिकट और डिस्काउंट..
Credit Card Free Movies
Credit Card Free Movies
अगर आप थियेटर में मूवी देखने के शौकीन है तो हम यहां ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बता रहे हैं जिनके जरिए टिकट बुकिंग करने पर छूट के साथ फ्री मूवी टिकट भी मिलती है। हर महीने फ्री मूवी टिकट देने वाले क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में RBLप्ले क्रेडिट कार्ड, RBL पॉपकॉर्न क्रेडिट कार्ड, PVR कोटक गोल्ड, PVR कोटक प्लेटिनम और SBI एलीट क्रेडिट कार्ड शामिल हैं।
जबकि, HDFC बैंक टाइम्स क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक माई जोन सहित कई अन्य क्रेडिट कार्ड्स के जरिए पेमेंट करके मूवी बुकिंग करने पर डिस्काउंट मिलता है। वहीं, RBL प्लैटिनम मैक्सिमा प्लस सहित कई ऐसे क्रेडिट कार्ड हैं, जिनमें बाय 1 गेट 1 मूवी टिकट का ऑफर मिलता है।
वेबसाइट पर जानकारी देखने के बाद ही अप्लाय करें कार्ड
कई बार एजेंट क्रेडिट कार्ड में ऐसे ऑफर्स का दावा करते हैं, जो उस कार्ड पर मिलता ही नहीं है। इसलिए जब भी कोई क्रेडिट कार्ड अप्लाय करना हो तो उसके बारे में पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट या ट्रस्टेड सोर्स के जरिए लें।
READ ALSO:चंडीगढ़ पहुंचे अफगानिस्तान के खिलाड़ी,11 जनवरी को मोहाली में भारत से होगा T20 मैच…
क्रेडिट कार्ड यूजर इन बातों का रखें ध्यान
- सही समय पर करें क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट : क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट सही समय पर करना चाहिए। इसका देर से या तय समय के बाद पेमेंट करने पर आपको लेट फीस चुकानी पड़ती है। इसके अलावा इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
- न्यूनतम भुगतान के ऑप्शन से बचें : इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड बिल का पूरा भुगतान करें। आपको मिनिमम पेमेंट के ऑप्शन से बचना चाहिए। अगर आप क्रेडिट कार्ड का पूरा पेमेंट नहीं भरते हैं तो आपको ब्याज के साथ बिल का भुगतान करना पड़ेगा।
- क्रेडिट कार्ड से ज्यादा खर्च न करें: आपको हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि आप क्रेडिट कार्ड से ज्यादा भुगतान ना करें। आपको क्रेडिट कार्ड के लिमिट से 30% से 40% तक ही खर्च करना चाहिए। आपके कार्ड का ज्यादा उपयोग आपके क्रेडिट स्कोर को खराब कर सकता है।
Credit Card Free Movies