Meta की बड़ी कार्रवाई, इस साल 2 मिलियन से ज्यादा फेसबुक अकाउंट्स किए बैन

Meta की बड़ी कार्रवाई, इस साल 2 मिलियन से ज्यादा फेसबुक अकाउंट्स किए बैन

Facebook की पेरेंट कंपनी Meta ने इस साल साउथ-ईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट के स्कैम सेंटर से दो मिलियन से ज्यादा अकाउंट्स बंद कर दिए हैं. ये अकाउंट्स क्रिमिनल ऑर्गनाइजेशन से जुड़े थे, जो लोगों को धोखा देकर उनके अकाउंट्स का गलत इस्तेमाल करते हैं जैसे कि "Pig Butchering." ये गिरोह मैसेजिंग ऐप्स, डेटिंग साइट्स, सोशल मीडिया और क्रिप्टो ऐप्स का इस्तेमाल कर लोगों को ठगता है.

एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा मेटा

इन सबको रोकने के लिए मेटा कानून प्रवर्तन एजेंसियों और अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहा है और कड़े कदम उठा रहा है. बता दें कि फेसबुक पर करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं, जिसका इसका इस्तेमाल इंस्टैंट मैसेजिंग के लिए किया जाता है. लेकिन साइबर फ्रॉड इस ऐप का इस्तेमाल कर लोगों को अपना निशाना बन रहे हैं और उनके साथ स्कैम कर रहे हैं. 

जानें क्या है 'पिग बुचिरिंग' स्कैम

download (61)

स्कैमर्स आए दिन टेक्स्ट मैसेज, डेटिंग ऐप्स, सोशल मीडिया और ईमेल के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं. इन्हीं स्कैम में से एक है  'पिग बुचिरिंग.' इसके तहत स्कैमर्स लोगों से ऑनलाइन दोस्ती करते हैं उन्हें किसी स्कीम में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए मनाते हैं. इस तरह के स्कैम ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में होती है. फिर स्कैमर्स लोगों का पैसा गायब कर देते हैं. Meta इन स्कैमर्स से लड़ने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है. 

Dangerous Organizations and Individuals (DOI) policy- इसके तहत स्कैमर्स के अकाउंट्स को बैन कर उन पर कार्रवाई की जाती है. इसका उद्देश्य स्कैम एक्टिविटीज को रोकना, अकाउंट्स हटाना, और डिटेक्शन मेथड्स को बेहतर बनाना है. स्कैम्स को रोकने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया जाता है, ताकि स्कैमर्स को रोका जा सके.

Latest News

 प्रीति जिंटा ने खाई 3 साल के बेटे जय के हाथ से बनी रोटियां, लिखा- जिंदगी की अच्छी चीजें फ्री होती हैं प्रीति जिंटा ने खाई 3 साल के बेटे जय के हाथ से बनी रोटियां, लिखा- जिंदगी की अच्छी चीजें फ्री होती हैं
  एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती
पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें
अमृतसर में आज केंद्रीय मंत्री गडकरी और हरियाणा CM सैनी:सहकार भारती राष्ट्रीय अधिवेशन का बनेंगे हिस्सा
किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान