अगले साल रोहित शर्मा क्या छोड़ देंगे मुंबई इंडियंस का साथ ?

हैरान करने वाला है कोच का बयान

 अगले साल रोहित शर्मा क्या छोड़ देंगे  मुंबई इंडियंस का साथ ?

आईपीएल 2024 से मुंबई इंडियंस बाहर हो चुकी है. टीम ने 14 में से कुल 4 मुकाबले ही जीते हैं. मुंबई ने आईपीएल से पहले ही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कमान थमाई थी. लेकिन हार्दिक कुछ खास कमाल नहीं कर सके. मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी खुश नहीं हैं. अब उनको लेकर बातें हो रही है कि वह अगले साल मुंबई इंडियंस को छोड़ देंगे. इसे लेकर खुद एमआई के कोच मार्क बाउचर ने बयान दिया है.

03djkyVt

मार्क बाउचर ने रोहित के बारे में बात करते हुए कहा,” सच कहूं तो इसके बारे में बहुत बातें हो रही है. मैंने उनसे एक रात पहले इस बारे में बात की थी. मैंने उनसे कहा रोहित का अगला प्लान क्या है? उन्होंने मुझसे कहा,” टी20 वर्ल्ड कप और यह परफेक्ट है.” मेरे हिसाब से रोहित अपनी इच्छा के खुद मालिक हैं. अगले साल बड़ा ऑक्शन होने वाला है. किसी को नहीं पता है कि अगले साल क्या होने वाला है. उनके लिए यह सीजन अच्छा रहा था. उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी. नेट्स में भी अच्छी बैटिंग की थी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक भी ठोका था.

बता दें कि रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए 158 मैचों में कप्तानी करते हुए 87 मैच में जीत दिलाया है जबकि 67 मैच में उनको हार मिली है. इस महान कप्तान के जीत का प्रतिशत 55.06 का रहा. मुंबई की टीम ने अब तक जो 5 खिताब जीते हैं वो भी रोहित शर्मा की कप्तानी में ही आए. साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में इस दिग्गज ने टीम को आईपीएल चैंपियन बनाया था.

Latest News

 हरियाणा में 2 माइनिंग कंपनियों पर Income Tax की रेड, 22 सदस्यों की टीम कर रही जांच हरियाणा में 2 माइनिंग कंपनियों पर Income Tax की रेड, 22 सदस्यों की टीम कर रही जांच
चरखी दादरी जिले के माइनिंग क्षेत्र में आज सुबह से इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। टीम माइनिंग क्षेत्र में...
यूट्यूबर अलाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से फटकार:कहा- इनके दिमाग में गंदगी
'इनस्विंग यॉर्कर' से भड़क गए रोहित शर्मा , कहा "तुम मेरा पैर तोड़ने की कोशिश कर रहे हो "
पीरियड क्रैंप्स से हालत हो जाती है खराब, तो आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय
पंजाब में शीर्ष पुलिस अधिकारियों में फेरबदल, जी नागेश्वर राव को नया सतर्कता प्रमुख किया गया नियुक्त
लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद वापस लौटे पंजाब के युवक ने बताई सच्चाई बोले ' अमेरिका जाने का सपना टूटा
अमेरिका से निकाले गए भारतीयों का तीसरा विमान आज उतरेगा अमृतसर एयरपोर्ट , जानिए इस बार कितने पंजाबी शामिल