अगले साल रोहित शर्मा क्या छोड़ देंगे मुंबई इंडियंस का साथ ?

हैरान करने वाला है कोच का बयान

 अगले साल रोहित शर्मा क्या छोड़ देंगे  मुंबई इंडियंस का साथ ?

आईपीएल 2024 से मुंबई इंडियंस बाहर हो चुकी है. टीम ने 14 में से कुल 4 मुकाबले ही जीते हैं. मुंबई ने आईपीएल से पहले ही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कमान थमाई थी. लेकिन हार्दिक कुछ खास कमाल नहीं कर सके. मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी खुश नहीं हैं. अब उनको लेकर बातें हो रही है कि वह अगले साल मुंबई इंडियंस को छोड़ देंगे. इसे लेकर खुद एमआई के कोच मार्क बाउचर ने बयान दिया है.

03djkyVt

मार्क बाउचर ने रोहित के बारे में बात करते हुए कहा,” सच कहूं तो इसके बारे में बहुत बातें हो रही है. मैंने उनसे एक रात पहले इस बारे में बात की थी. मैंने उनसे कहा रोहित का अगला प्लान क्या है? उन्होंने मुझसे कहा,” टी20 वर्ल्ड कप और यह परफेक्ट है.” मेरे हिसाब से रोहित अपनी इच्छा के खुद मालिक हैं. अगले साल बड़ा ऑक्शन होने वाला है. किसी को नहीं पता है कि अगले साल क्या होने वाला है. उनके लिए यह सीजन अच्छा रहा था. उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी. नेट्स में भी अच्छी बैटिंग की थी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक भी ठोका था.

बता दें कि रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए 158 मैचों में कप्तानी करते हुए 87 मैच में जीत दिलाया है जबकि 67 मैच में उनको हार मिली है. इस महान कप्तान के जीत का प्रतिशत 55.06 का रहा. मुंबई की टीम ने अब तक जो 5 खिताब जीते हैं वो भी रोहित शर्मा की कप्तानी में ही आए. साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में इस दिग्गज ने टीम को आईपीएल चैंपियन बनाया था.

Latest News

पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल लखविंदर की मौत ,पहले पत्नी की भी गई जान पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल लखविंदर की मौत ,पहले पत्नी की भी गई जान
पंजाब के फिरोजपुर के 57 वर्षीय किसान, जो मई में पाकिस्तानी हवाई घुसपैठ के दौरान अपने घर पर मिसाइल का...
" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस