क्यों जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने किया रिलीज? पूर्व क्रिकेटर ने उठाया सवाल

 क्यों जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने किया रिलीज? पूर्व क्रिकेटर ने उठाया सवाल

आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार जोस बटलर भी होने वाले हैं। जी हां ये वही जोस बटलर ने जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए हर सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक भी बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए ही बनाए हैं। लेकिन जब राजस्थान रॉयल्स की रिटेंशन लिस्ट सामने आई तो उसमें बटलर का नाम नहीं था। क्योंकि फ्रेंचाइजी ने इस बार बटलर को रिलीज करने का मन बनाया। राजस्थान रॉयल्स के इस फैसले से फैंस काफी हैरान भी हैं। वहीं अब राजस्थान के इस फैसले को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सवाल उठाया है।

राजस्थान रॉयल्स ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर को रिटेन किया, जबकि बटलर को रिलीज कर दिया गया। फ्रेंचाइजी के इस फैसले पर अब काफी बहस छिड़ती हुई दिखाई दे रही है। इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, मैं मानता हूं कि जोस बटलर के पिछले दो साल उतने अच्छे नहीं रहे, लेकिन जब उन्होंने खराब खेला, तो उन्होंने दो शतक बनाए और दोनों ही जीत के लिए। जब​ भी जोस अच्छा करता है, तो वह मैच जीतता है लेकिन उन्होंने उसे जाने दिया। मैं काफी हैरान हूं कि उन्होंने जोस को जाने दिया।”

jos-buttler-1

बटलर राजस्थान रॉयल्स के लिए साल 2018 से खेल रहे थे। पिछले 6 सीजन बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला है। जिसमें साल 2022 का आईपीएल सीजन बटलर के लिए सबसे बेहतरीन रहा था। आईपीएल 2022 में बटलर ने 17 पारियों में 863 रन बनाए थे।

जिसमें उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे। इस सीजन बटलर के बल्ले से 84 चौके और 45 छक्के लगाए थे। अभी तक बटलर ने आईपीएल में राजस्थान के लिए 82 मैच खेले हैं, जिसमें 147.8 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 3055 रन बनाए थे। इस दौरान बटलर ने 18 अर्धशतक और 7 शतक लगाए थे।

 

Latest News

पंजाब में नगर निगम चुनावों की घोषणा:9 से नॉमिनेशन, 21 दिसंबर को वोटिंग पंजाब में नगर निगम चुनावों की घोषणा:9 से नॉमिनेशन, 21 दिसंबर को वोटिंग
पंजाब में नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने चंडीगढ़...
बांग्लादेशी हिंदूओं का पक्ष लेने और मोदी का समर्थन करने पर किंग चार्ल्स ने दो भारतीयों से वापस लिया सम्मान
प्रीति जिंटा ने खाई 3 साल के बेटे जय के हाथ से बनी रोटियां, लिखा- जिंदगी की अच्छी चीजें फ्री होती हैं
पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें
अमृतसर में आज केंद्रीय मंत्री गडकरी और हरियाणा CM सैनी:सहकार भारती राष्ट्रीय अधिवेशन का बनेंगे हिस्सा
किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव