न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई टीम इंडिया

 बैंगलुरू में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके बाद दूसरे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का जादू देखने को मिला. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 46 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. विलियम ओरूके को 4 कामयाबी मिली. टिम साउथी ने 1 विकेट अपने नाम किया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 46 रनों पर सिमटने के बाद भारत के नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. हम नजर डालेंगे उन 5 अनचाहे रिकॉर्ड पर जो भारत के नाम पहली पारी में दर्ज हो गया है.

यह भारत का अपने घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर है. इससे पहले भारतीय टीम 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 75 रनों पर सिमट गई थी. वहीं, यह मुकाबला दिल्ली में खेला गया था. भारत का टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर 36 रन है. जबकि दूसरा सबसे कम स्कोर 42 रन है. इस तरह टेस्ट इतिहास में भारत ने अपना तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया.

बैंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भारत के टॉप-7 बल्लेबाजों में 4 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सके. विराट कोहली के अलावा सरफराज खान, केएल राहुल और रवीन्द्र जडेजा जीरो पर आउट हो गए. टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम के टॉप-7 बल्लेबाजों में 4 बल्लेबाज जीरो पर पवैलियन लौटे.

भारत के टॉप-4 बल्लेबाजों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल 13 रन, रोहित शर्मा 2 रन, विराट कोहली और सरफराज खान बिना कोई रन बनाए चलते बने. इस तरह भारत के टॉप-4 बल्लेबाज महज 15 रन जोड़ सके. इससे पहले दिसंबर 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ टॉप-4 बल्लेबाज महज 10 रन बना सके थे.

Y3HHFm8T

भारत के टॉप-6 बल्लेबाज महज 34 रन जोड़ सके. यह भारत के टॉप-6 बल्लेबाजों का अपने घरेलू सरजमीं पर दूसरा सबसे कम स्कोर है. वहीं, टेस्ट इतिहास में भारत के टॉप-6 बल्लेबाजों का छठा सबसे कम स्कोर है.

यह भारत का एशियाई सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर है. इससे पहले वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान का खिलाफ 1986 में 53 रनों का स्कोर बनाया था. यह एशियाई सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर था, लेकिन अब यह अनचाहा रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज हो गया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फैसलाबाद में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 53 रनों पर सिमट गई थी. जबकि पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 59 रनों पर सिमट गई थी. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट 2002 में खेला गया था.

Latest News

चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द
भारत की पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में सभी मेडिकल अधिकारियों की छुट्टियां...
पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश नाकाम
अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,
जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर Binnu Dhillon
भारत की एक और बेटी ने रचा इतिहास। जानिए कौन है लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे पंजाब में किया जा रहा है मॉक ड्रिल का आयोजन
ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान