श्रीलंका ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड , सिर्फ 88 रनों पर ढेर हो गई न्यूजीलैंड

श्रीलंका ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड , सिर्फ 88 रनों पर ढेर हो गई न्यूजीलैंड

 न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच गॉल स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा मैच पूरी तरह मेजबान टीम के गिरफ्त में नजर आ रहा है। श्रीलंका ने अपने गेंदबाजों के दम पर शनिवार को कीवी टीम को सिर्फ 88 रनों पर समेट दिया। न्यूजीलैंड को इस हालत में पहुंचाने में श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रभात जयसूर्या का अहम योगदान रहा, जिन्होंने सिर्फ 42 रन देकर छह विकेट हासिल कर लिए। न्यूजीलैंड की ओर से नौवें नंबर पर खेलने आए मिचेल सेंटनर ही श्रीलंकाई गेंदबाजों का थोड़ा बहुत डटकर सामना कर सके। उन्होंने 51 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए।

गॉल के मैदान पर जयसूर्या की फिरकी का कमाल जमकर देखने को मिला। उन्होंने कीवी टीम को एक के बाद एक झटके दिए। जयसूर्या ने करियर में 9वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। जयसूर्या ने तीसरे दिन कीवी कप्तान केन विलियमसन को आउट कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। उनके अलावा अपना पहला मैच खेल रहे निशान पेरिस ने तीन जबकि असिथा फर्नांडो ने 1 विकेट हासिल किया।

न्यूजीलैंड के 88 रनों पर ऑलआउट होने से श्रीलंका को पहली पारी में 514 रनों की लीड हासिल हुई है। यह दूसरी मर्तबा है जब टीम को पहली पारी में 500 से ज्यादा रनों की लीड मिली है। इससे पहले टीम ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 587 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी। टेस्ट की पहली पारी में सबसे ज्यादा रनों की लीड लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। उसने 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 702 रनों की बढ़त हासिल की थी।

Sri-Lanka-1

इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने कामिंदु मेंडिस की 186 रनों की नाबाद पारी के दम पर पहली पारी में 602 रन बनाए। सिर्फ कामिंदु ही नहीं बल्कि दिनेश चांदीमल और कुशाल मेंडिस ने भी शतकीय पारी खेलकर न्यूजीलैंड की हवा निकाल दी। कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 141 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा कप्तान टिम साउदी को एक विकेट मिला।

Latest News

हरियाणा में 20 सीटों पर रिकाउंटिंग की मांग ,कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र हरियाणा में 20 सीटों पर रिकाउंटिंग की मांग ,कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार को कांग्रेस पचा पाने को तैयार नहीं दिख रही है। कांग्रेस ने 20 विधानसभा...
पंजाब में कांग्रेस प्रधान की कार पर फायरिंग:शीशा टूटा, सीट के अंदर धंसी मिली गोली
15000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये 5G कैमरा फोन, कमाल के हैं फीचर्स
इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद PCB का बड़ा फैसला, किया नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान
हरियाणा में 54 हजार सरकारी नौकरियों का रास्ता साफ ,सरकार ने CET कराने को दी मंजूरी
पंजाब CM मान ने गवर्नर से की मुलाकात , पंचायत चुनाव को लेकर समेत राज्य के कई मुद्दों हुई चर्चा
टाटा को मिल गया नया 'रतन ,नोएल टाटा बने टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन