कौन है जम्मू कश्मीर के पैरा क्रिकेटर अमीर हुसैन लोन? सचिन तेंदुलकर भी हुए प्रभावित
Para cricketer amir
Para cricketer amir
भारत में क्रिकेट के बहुत सारे फैंस है ऐसा कोई नहीं है जिसने कभी एक बार क्रिकेट न खेला हो। क्रिकेट के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है, लेकिन इस बार क्रिकेट खेलते हुए एक पैरा क्रिकेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसने भी ये वीडियो देखा वो इस पैरा क्रिकेटर की तारीफ करते नहीं थक रहा है। यहां तक कि जब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ये वीडियो देखा तो वो भी खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए। सचिन तेंदुलकर ने तो इस पैरा क्रिकेटर के लिए 1 मांग भी कर दी। सोशल मीडिया पर इन दिनों जो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है वो जम्मू कश्मीर क्रिकेट पैरा क्रिकेट टीम के क्रिकेटर अमीर हुसैन लोन का है।
Read also: डायबिटीज के इन लक्षणों पर नहीं जाता किसी का भी ध्यान, ये है एक क्रोनिक बीमारी
अमीर हुसैन फिलहाल जम्मू कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान भी है। 8 साल की उम्र में अमीर का एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में अमीर ने अपने दोनों हाथ खो दिए थे, बावजूद इसके उनका क्रिकेट प्रति ऐसा जुनून है कि वो बिना दोनों हाथों के शानदार क्रिकेट खेलते है। जिसने भी सोशल मीडिया पर अमीर का क्रिकेट खेलते हुए ये वीडियो देखा वो खुद को आमीर की प्रशंसा किए बिना नहीं रोक पा रहा है। जिसके बाद जब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अमीर के वीडियो को देखा तो वो उससे काफी ज्यादा प्रभावित हुए। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा अमीर ने नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिया। पता चल रहा है कि उनके मन में खेल के प्रति कितना प्यार और समर्पण है। मैं ये देखकर काफी ज्यादा प्रभावित हूं। मैं एक दिन अमीर से मिलूंगा और उनके नाम की जर्सी खरीदूंगा। लाखों लोगों को प्रभावित करने के लिए धन्यवाद।
Para cricketer amir