नूंह की बेटी इशिका बनी हरियाणा चैम्पियन,करनाल में 100 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड

नूंह की बेटी इशिका बनी हरियाणा चैम्पियन,करनाल में 100 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड

हरियाणा के नूंह में तावडू खंड के गांव जोरासी की इशिका धामीवाल ने 13 से 15 अक्टूबर तक करनाल के कर्ण स्टेडियम में हुई 37वीं हरियाणा ऐथ्लैटिक्स चैम्पियनशिप में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। इशिका की जीत का संदेश घर पहुंचा तो उसके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। इशिका गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में कोच अर्जुन के पास अभ्यास करती है।

स्वर्ण पदक को जीतने के साथ ही इशिका का चयन ओडिशा में होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए भी हो गया है। इशिका ने बताया कि उसने दौड़ अपने बड़े भाई अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी कोच अजय धामीवाल के कहने पर शुरू करी थी। जो मुझे समय–समय पर गाइड करते रहे है। मैंने पहले भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर जिला मेवात और अपने गांव का नाम रोशन किया है।

ae359e67-415a-4529-819e-179575db9c85_1728968907025

इशिका ने पिछले दिनों स्कूल स्टेट में गोल्ड मेडल जीता है और पिछले साल सीबीएसई स्कूल नेशनल में बेस्ट एथलीट अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी है। इशिका ने इसका सारा श्रेय अपने कोच, बड़े अजय धामीवाल व माता पिता को दिया हैं।

Latest News