क्रिस्टियानो रोनाल्डो की यूट्यूब एंट्री से हिल गया इंटेरनेट , चैनल लॉन्च होते ही बनाया बड़ा रिकॉर्ड

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की यूट्यूब एंट्री से हिल गया इंटेरनेट , चैनल लॉन्च होते ही बनाया बड़ा रिकॉर्ड

फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैदान पर अपना जलवा दिखाते नजर आते हैं। दुनियाभर में करोड़ों फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। रोनाल्डो का क्रेज कुछ ऐसा है कि उनके लिए फैंस ‘मर-मिटने’ तक को तैयार रहते हैं। अब इस स्टार खिलाड़ी ने इंटरनेट की दुनिया में बड़ा धमाका किया है। रोनाल्डो ने अपने चैनल ‘यूआर क्रिस्टियानो’ की शुरुआत कर यूट्यूब की दुनिया में एंट्री ली है।

रोनाल्डो को सर्वकालिक महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। बुधवार को यूट्यूब पर आते ही फैंस उनके चैनल पर टूट पड़े। उनके क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज दो घंटे के अंदर ही रोनाल्डो के चैनल ने 1 मिलियन (10 लाख) से अधिक सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया। रोनाल्डो ने इसके साथ ही रिकॉर्ड समय में इतने ज्यादा सब्सक्राइबर हासिल कर इतिहास रच दिया है। अब तक उनके करीब 5 मिलियन (50 लाख) सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

‘यूआर’ इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाला यूट्यूब चैनल बनने की राह पर है। फिलहाल सबसे ज्यादा यूट्यूब सब्स्क्राइबर का रिकॉर्ड मिस्टरबीस्ट के पास है। उनके 311 मिलियन (31 करोड़ से ज्यादा) यूजर हैं। अपने पहले वीडियो में रोनाल्डो ने फुटबॉल के प्रति अपने पैशन के बारे में बताया। उन्होंने इसके साथ ही मैदान से बाहर अपनी लाइफ के बारे में भी बात की। रोनाल्डो ने कहा- मैं इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए बहुत खुश हूं। यह मेरे दिमाग में लंबे समय से था। अब हमें इसे रियलिटी बनाने का मौका मिल गया है। मुझे हमेशा सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़ने में मजा आया है। अब YouTube चैनल के जरिए मुझे और भी बड़ा मंच मिलेगा। फैंस मेरे परिवार और अलग-अलग विषयों पर मेरे विचार जान सकेंगे।

Cristiano-Ronaldo-YouTube-Channel

बता दें कि यूआर चैनल पर पहले से ही 18 वीडियो पोस्ट किए गए हैं। जिसमें रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज निजी जीवन की बात शेयर करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि रोनाल्डो ने अपने करियर में 33 ट्रॉफियों, 5 यूईएफए चैंपियंस लीग खिताब और रिकॉर्ड संख्या में गोल (897) और असिस्ट (253) अपने नाम किए हैं। अब रोनाल्डो का यूट्यूब डेब्यू भी नए रिकॉर्ड बना रहा है। बताते चलें कि रोनाल्डो अपने करियर में चौथी बार फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की सूची में शीर्ष पर रहे थे। इसी के साथ सऊदी अरब की टीम अल-नास्सर में शामिल होने के बाद रोनाल्डो दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी कुल कमाई लगभग 260 मिलियन डॉलर (2 हजार करोड़ रुपये) के आसपास है।

Latest News

'EVM से मत हटाना डेटा', सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश 'EVM से मत हटाना डेटा', सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश
ईवीएम के वेरिफिकेशन से जुड़ी एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट न चुनाव आयोग से जवाब दाखिल करने को कहा है....
राष्ट्रपति मूर्मू ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, अक्षयवट और श्री बड़े हनुमान जी का किया दर्शन
तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सेवाएं समाप्त
दिल्ली की 7वीं विधानसभा भंग, आतिशी ने दिया इस्तीफा
पंजाब सरकार ने सभी जिलों में ओल्ड ऐज होम के लिए 4.21 करोड़ किए जारी
दिल्ली में AAP की हार, पंजाब सरकार में मायूसी ! बीजेपी नेता तरूण चुघ का बड़ा बयान
दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार , कुछ मिनटों में हो जाएगा साफ !