T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय अभियान शुरू, न्यूयॉर्क में ऐसा रहा पहला सेशन, 2 महीने बाद आए साथ

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय अभियान शुरू, न्यूयॉर्क में ऐसा रहा पहला सेशन, 2 महीने बाद आए साथ

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क में पहला ग्राउंड सेशन किया. इसमें हार्दिक पंड्या भी शामिल हुए. बीसीसीआई ने इस सेशन का वीडियो जारी किया है. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या वीडियो में अपने अनुभव शेयर करते नजर आए. विराट कोहली और रिंकू सिंह इस टीम को बाद में ज्वाइन करेंगे.

GOt8lzkW8AAWcIZ (1)

टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में एक जून से खेला जाना है. भारतीय टीम इसी दिन अपना एकमात्र अभ्यास मैच खेलेगी. वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से है. इसके बाद 9 जून को भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला होगा.

भारतीय टीम ने बुधवार (भारतीय समय) को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना पहला ग्राउंड सेशन किया. टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने कहा, ‘हम दो दिन पहले ही यहां आए हैं. अब हम टीम के साथ यहां अपना रूटीन शुरू कर रहे हैं, ताकि टाइम जोन से तालमेल बिठा सकें. आज हमारा पहला ग्राउंड सेशन है.’ सोहम देसाई ने कहा कि ये खिलाड़ी दो महीने बाद साथ खेलने के लिए आए हैं. अब देखना है कि टीम की बेहतरी के लिए क्या करने की जरूरत है.

जसप्रीत बुमराह इसी वीडियो में कहते हैं कि हमने आज यहां क्रिकेट नहीं खेला है. हम यहां टीम एक्टिविटी के लिए आए हैं. यहां का मौसम अच्छा है. पूरी टीम ने यहां फुटबॉल-वॉलीबॉल खेला. एक्सरसाइज की. हार्दिक पंड्या ने बाद में कहा, यहां आकर बेहद उत्साहित हूं. मौसम अच्छा है. धूप खिली हुई है. रवींद्र जडेजा ने कहा कि न्यूयॉर्क में पहली बार क्रिकेट खेलेंगे. अच्छा लग रहा है.

Latest News

किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी!  बेहद आसान तरीका किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
  आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. स्मार्टफोन में हमारी ऑनलाइन गतिविधियों,
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान
अमृतसर से बैंकॉक के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट , 27 दिसंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग
देश में 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे:केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
हरियाणा से शुरू होगा PM टीबी मुक्त देश अभियान , केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा करेंगे शुरुआत