टीम में खल रही विराट कोहली की कमी; वापस बुलाने के लिए कहा

टीम में खल रही विराट कोहली की कमी; वापस बुलाने के लिए कहा

India vs England

India vs England

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बराबरी पर खड़ी हो गई है। दोनों ही टीमें एक-एक मैच अपने नाम कर चुकी है। इस सीरीज के दौरान चोट भी टीम इंडिया का पीछा नहीं छोड़ रही है। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है। खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की भी कमी टीम को खल रही है। विराट ने पहले ही शुरुआती 2 टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था। कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए शुरुआती 2 मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था। अब भारत के कप्तान रोहित शर्मा चाह रहे हैं कि विराट कोहली को तीसरे टेस्ट में वापस बुलाया जाए।

Read also: विधायक बागा ने वार्ड क्रमांक 1 में नये ट्यूबवेल का उद्घाटन किया

अभी तक खेले गए दोनों टेस्ट मैचों की बात करे, तो भारत की बल्लेबाजी में कमी देखने को मिली है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा खुद फ्लॉप हो रहे है। रोहित के बल्ले से भी साउथ अफ्रीका दौरे से ही रन नहीं निकल रहे है। विशाखापट्टनम टेस्ट में भी सभी खिलाड़ी फ्लॉप हो गए थे, लेकिन एक अकेले यशस्वी जायसवाल की दोहरा शतकीय पारी के कारण भारतीय टीम अच्छा स्कोर तक पहुंच सकी। दूसरी पारी में भी शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को करीब 400 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे गेंदबाजों ने डिफेंड किया।ऐसे में भारत को विशाखापट्टनम टेस्ट में भले ही जीत मिली है, लेकिन रोहित शर्मा अच्छी तरह समझ पा रहे होंगे कि एक अकेले खिलाड़ी के प्रदर्शन पर आधारित रहकर टीम कभी भी बेहतर नहीं कर पाएगी। ऐसे में रोहित शर्मा बिना वक्त गवाए विराट कोहली को टीम में बुलाना चाह रहे है। रोहित बाउंड्री लाइन के पास ही खड़े होकर टीम सेलेक्टर्स से काफी देर बात करने लगे थे। इसके लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कयास लगाते हुए कहा कि रोहित चाह रहे है कि कोहली की जल्द टीम में वापसी हो जाए। केविन पीटरसन ने कहा कि रोहित शर्मा को टीम में विराट कोहली की कमी खल रही है, इस कारण से वह चाह रहे है कि किंग कोहली की कैसे भी तीसरे टेस्ट में वापसी हो जाए। कोहली के बिना दोनों टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है। ऐसे में रोहित कोहली को कैसे भी करके बुलाना चाह रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि भारतीय टीम पर चोट का साया चल रहा है। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले ही टखने की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे है। रवींद्र जडेजा ने पहले टेस्ट में बतौर गेंदबाज और बतौर बल्लेबाज अच्छा खेल दिखाया था, लेकिन एक रन लेने के चक्कर में वह भी चोटिल हो गए है। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल भी चोटिल हो गए हैं। गिल के उंगली में चोट लगी है। ऐसे में वह तीसरे टेस्ट का हिस्सा होंगे या फिर नहीं, यह भी देखने वाली बात होगी। इससे जाहिर है कि रोहित शर्मा और टीम सेलेक्टर्स के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन ने चिंता बढ़ा दी है।

India vs England

Latest News

किस ब्लड ग्रुप को होता है किस बीमारी का सबसे ज्यादा ख़तरा ? जाने अपने ब्लड ग्रुप के बारे में किस ब्लड ग्रुप को होता है किस बीमारी का सबसे ज्यादा ख़तरा ? जाने अपने ब्लड ग्रुप के बारे में
ब्लड अलग-अलग के प्रकार होते हैं, जिसे मेडिकल भाषा में ग्रुप कहा जाता है। ब्लड ग्रुप हमारे माता-पिता से अनुवांशिक...
अब फ्री में स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे मैच, जानें कैसे मिलेगा टिकट
सिरसा में अंतिम दिन 55 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन , आज़ाद उम्मीदवार भी मैदान में
केजरीवाल को SC से मिली बड़ी राहत , जल्द ही जेल से आएंगे बाहर
जेल में बंद खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल के रिश्तेदारों के घर NIA की रेड
J&K चुनाव से 6 दिन पहले मिले 3 आतंकी ठिकाने ,पेड़ की जड़ में गड्ढा खोदकर रह रहे थे टेररिस्ट
बांग्लादेश की नई सरकार का हिन्दुओ के लिए फरमान , ‘नमाज-अजान के दौरान हिंदू न करें दुर्गा पूजा