पंत और लिटन दास के बीच तीखी नोकझोंक, ऋषभ की तरफ फेंका था थ्रो
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने गेंदबाजी चुनी। जिसके बाद टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी में खराब शुरुआत देखने को मिली है। भारतीय टीम को लंच ब्रेक तक पहले सेशन में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के रूप में तीन बड़े झटके लग चुके हैं। जिसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला। वहीं मैच के दौरान पंत और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली है।
ऋषभ पंत की करीब दो साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है। आते ही पंत का टेस्ट क्रिकेट में वहीं पुराना अंदाज देखने को मिला है। वहीं मैच के पहले दिन पंत और लिटन दास के बीच थोड़ी बहस देखने को मिली। दरअसल जायसवाल के एक शॉट पर रन लेने के दौरान दास ने पंत की तरफ थ्रो किया। जिसपर गेंद पंत को लगने से बची। उसके बाद पंत को दास की तरफ देखकर कहते हुए सुना गया कि ‘उसको फेंको ना भा, मुझे क्यों मार रहे हो’
कार एक्सीडेंट के बाद पंत ने आईपीएल 2024 से क्रिकेट मैदान पर वापसी की थी। जिसके बाद उनको टी20 क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए देखा गया। हालांकि फैंस को पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी का इंतजार था। अब पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है। अभी तक पंत ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। खबर लिखे जाने तक पंत 33 रन बना चुके थे।