विराट कोहली के नाम जुड़ा एक और कीर्तिमान, सचिन-गावस्कर के खास क्लब में हुई एंट्री

विराट कोहली के नाम जुड़ा एक और कीर्तिमान, सचिन-गावस्कर के खास क्लब में हुई एंट्री

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला बेंगलुरु के मैदान पर जमकर बोल रहा है। टेस्ट की दूसरी इनिंग में खेलते हुए विराट ने साल 2024 का अपना पहला अर्धशतक जमाया। सिर्फ यही नहीं, बल्कि विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 9 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट से पहले यह मुकाम सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही हासिल कर सके हैं।

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 9 हजार रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने विलियम ओरूर्के की गेंद पर एक रन लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल की। विराट भारत की ओर से यह मुकाम हासिल करने वाले महज चौथे ही बल्लेबाज हैं। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर ही यह मुकाम हासिल कर सके हैं। हालांकि, विराट ने इन दिग्गजों के मुकाबले क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे धीमे 9 हजार रन पूरे किए हैं। कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए साल 2024 में अपना पहला अर्धशतक जमाया। विराट शुरुआत से ही लय में दिखाई दिए और उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर शॉट्स लगाए। विराट ने अपनी फिफ्टी मात्र 70 गेंदों में पूरी की।

यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत सावधानी के साथ की, लेकिन क्रीज पर आंखें जमाने के बाद विराट ने जमकर हाथ खोले। कोहली का दूसरे छोर से सरफराज खान का भी अच्छा साथ मिला। खबर लिखे जाने तक दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है और बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं। सरफराज ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए महज 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सरफराज की ताबड़तोड़ बैटिंग के चलते कोहली को क्रीज पर जमने का अच्छा समय मिला।

GaK96HYXEAAKOZT

दूसरी पारी में भारतीय टीम को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने दमदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 72 रन जोड़े। यशस्वी ने 35 रन की पारी खेली और वह एजाज पटेल का शिकार बने। वहीं, कप्तान रोहित ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन की अहम पारी खेली। हालांकि, रोहित अनलकी रहे और गेंद उनके बल्ले और पैड से लगने के बाद स्टंप पर जा टकराई।

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन