IPL के बाद अब वीमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन, जानें कब-कहां होगा आयोजन
वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन को लेकर अहम खबर सामने आयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इसका आयोजन 15 दिसंबर को बैंगलुरु में हो सकता है. हाल ही में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था. यह सउदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुआ था. लेकिन वीमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन में भारत में ही होगा. WPL की सभी टीमों ने खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट पहले ही जारी कर दी थी.
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन का आयोजन 15 दिसंबर को बैंगलुरु में हो सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा गुजरात जायंट्स के पास होगा. उसके पास अभी 4.40 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं. सबसे कम पैसा दिल्ली कैपिटल्स के पास होगा. उसके पास 2.50 करोड़ रुपए है. यूपी वॉरियर्स के पास 3.90 करोड़ रुपए हैं. वहीं मुंबई के पास 2.64 करोड़ रुपए हैं.
WPL की पांचों टीमों ने रिटेन लिस्ट जारी कर दी है. अब ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों के लिए जगह उपलब्ध है. इसमें 5 स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए स्लॉट है. वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों के लिए 16.7 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इससे पहले 58.3 करोड़ रुपए रिटेंशन में खर्च हुए हैं. WPL की पांच टीमों ने कुल 71 खिलाड़ियों को रिटेन किया था.
दिल्ली कैपिटल्स : ऐलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्ज, जेस जोनासेन, मारिजैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया और तितास साधु .
गुजरात जायंट्स : एशले गार्डनर, बेथ मूनी, भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, काशवी गौतम, लौरा वोल्वार्ड्ट, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, फोएबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, सयाली सतघरे, शबनम शकील और तनुजा कंवर.
मुंबई इंडियंस : अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, कीर्तन बालाकृष्णन, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, सजना सजीवन, साइका इशाक, शबनिम इस्माइल, और यास्तिका भाटिया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : आशा शोभना, दानी व्याट, एकता बिष्ट, एलिस पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, केट क्रॉस, रेनुका सिंह, ऋचा घोष, एस. मेघना, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, और सोफी मोलिनक्स
यूपी वारियर्स : एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, चमारी अट्टापट्टू, दीप्ति शर्मा, गौहर सुल्ताना, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्राथ, उमा छेत्री, और वृंदा दिनेश.