युवा स्वयंसेवकों का सड़क यातायात के लिए स्वैच्छिक समर्थन कार्यक्रमो का किया गया आयोजन
अमृतसर 18 जनवरी 2024— नेहरु युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा यातायात पुलिस आयुक्तालय , अमृतसर के सहयोग के साथ दिनांक 11 से 17 जनवरी 2024 तक जिला अमृतसर मे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान और मेरा भारत युवा स्वयंसेवकों का सड़क यातायात के लिए स्वैच्छिक समर्थन कार्यक्रमो का आयोजन किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ मे […]
अमृतसर 18 जनवरी 2024—
नेहरु युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा यातायात पुलिस आयुक्तालय , अमृतसर के सहयोग के साथ दिनांक 11 से 17 जनवरी 2024 तक जिला अमृतसर मे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान और मेरा भारत युवा स्वयंसेवकों का सड़क यातायात के लिए स्वैच्छिक समर्थन कार्यक्रमो का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के प्रारंभ मे मेरा भारत स्वयंसेवकों को खालसा कॉलेज ऑफ एंजिनीरिग एण्ड टेक्नॉलजी अमृतसर, सरूप रानी महिला महाविध्यालय अमृतसर, गोवर्टमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ गारमेंट टेक्नॉलजी अमृतसर, आई टी आई आर्ट एण्ड क्राफ्ट अमृतसर, सरकारी उच्च माध्यमिक विधालय करमपुरा,अमृतसर, सरकारी उच्च माध्यमिक विधालय मजीठा रोड,अमृतसर मे जागरूकता कार्यक्रमों एवं सड़क सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया, स्वयंसेवकों को ट्रैफिक पुलिस शिक्षा विभाग सब- इन्स्पेक्टर दलजीत सिंह एवं हेड कांस्टेबल सलवंत सिंह द्वारा प्रशिक्षित किया गया, स्वयंसेवकों को यातायात नियमों, हेलमेंट सीट बेल्ट के प्रयोग, यातायात चिन्हों इत्यादि के बारे मे विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया
प्रशिक्षित किए गए स्वयंसेवकों को ट्रैफिक पुलिस अमृतसर के साथ जिला अमृतसर के विभिन्न यातायात स्थलों पर नियुक्त किया गया, कार्यक्रम को हरी झंडी ए सी पी ट्रैफिक पुलिस जगबीर सिंह जी द्वारा दी गई, कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन 100 स्वयंसेवकों को, मेरा भारत की टी- शर्ट एवं कैप पहनाकर नियुक्त किया गया, इस साप्ताहिक कार्यक्रम मे 500 युवा स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाये प्रदान की