अवैध खनन कराने वाले और रोयल्टी न ले सकने वाले अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्यवाही: चेतन सिंह जौड़ामाजरा 

अवैध खनन कराने वाले और रोयल्टी न ले सकने वाले अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्यवाही: चेतन सिंह जौड़ामाजरा 

अमृतसर, 9 जनवरी: पंजाब के जल संसाधन, खनन एवं भू-विज्ञान और भूमि एवं जल संरक्षण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध खनन में शामिल और रोयल्टी न ले सकने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी।  अमृतसर में माझे […]

अमृतसर, 9 जनवरी:

पंजाब के जल संसाधन, खनन एवं भू-विज्ञान और भूमि एवं जल संरक्षण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध खनन में शामिल और रोयल्टी न ले सकने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी। 

अमृतसर में माझे के विधायकों और जल संसाधन, खनन एवं भू-विज्ञान और भूमि एवं जल संरक्षण विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि बड़े प्रोजेक्टों में इस्तेमाल की जा रही मिट्टी की रोयल्टी भी सरकारी खजाने में जमा करवाना सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में सैंकड़ों किलोमीटर नेशनल हाईवे बन रहे हैं परन्तु इनकी रोयल्टी पूरी तरह जमा नहीं हो रही। इसलिए इन कार्यों पर निगाह रख कर इसकी बनती रोयल्टी ली जाए। उन्होंने सख़्त लहजे में कहा कि जिस भी अधिकारी ने अवैध खनन और रोयल्टी के मुद्दे पर ढील इस्तेमाल की उसके खि़लाफ़ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

पिछले खरीफ सीजन में नहरी पानी खेतों तक पहुँचाने सम्बन्धी विवरण लेते हुए स. जौड़ामाजरा ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार भूजल को आने वाली पीढिय़ों के लिए बचाने के प्रयास कर रही है और यह काम केवल और केवल नहरी पानी का प्रयोग करके ही हो सकता है, इसलिए इस मुद्दे पर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने इस गंभीर मुद्दे को अनसुना किया, जिस कारण नहरी पानी का सारा ढांचा लगभग तबाह हो गया था, जिसको इस खरीफ सीजन के दौरान पूरी तरह से पटरी पर लाकर हरेक खेत तक नहरी पानी पहुँचाया जाएगा। उन्होंने यह भी हिदायत की कि सीजन के बिना जब नहरों, नालों में आने वाला पानी फसलों के लिए नुकसानदेय साबित होता है, उसका प्रयोग भूजल की रिचार्जिंग के लिए करने की योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी कोई भी काम लम्बित न रखें, बल्कि जो काम उनके अंर्तगत नहीं हो सकते, उसके लिए बड़े अधिकारियों के साथ लगातार सम्पर्क कायम कर यह काम पूरे किए जाएँ, जिससे हरेक खेत तक नहरों का पानी समय पर पहुँचाया जा सके। 

नहरों, नालों और ड्रेन की सफ़ाई संबंधी स. जौड़ामाजरा ने बताया कि सरकार ने इस कार्य के लिए 10 बड़ी मशीनों की खरीद कर ली है एवं अगर और ज़रूरत महसूस हुई तो और मशीनरी खरीद कर यह काम पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले सरकारें यह काम ठेकेदारों से करवाते थे, जो काम की खानापूर्ती करते थे, परन्तु अब मशीनें खरीदने के ख़र्च में 60 प्रतिशत की बचत हुई है और काम भी बढिय़ा होने लगा है। 

इस मौके पर विधायक श्री शैरी कलसी, विधायक स. जसबीर सिंह संधू, सहायक कमिश्नर श्री रमन बहल, स. जगरूप सिंह सेखवां, स. सुखजिन्दरराज सिंह लाली मजीठिया, चेयरमैन स. बलदेव सिंह मियादियां, चेयरमैन रणजीत सिंह चीमा, चेयरमैन स. बलबीर सिंह पन्नू, श्री शमशेर सिंह दीनानगर, स. गुरदीप सिंह रंधावा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया और अपने-अपने इलाकों के मसले कैबिनेट मंत्री के साथ साझे किए। 

सभी विधायकों और नेताओं ने कैबिनेट मंत्री द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की कि लम्बे अरसे के बाद इन ज़रूरी विभागों की किसी सरकार ने सुध ली है। विधायकों ने हर तरह का साथ देने का आश्वासन भी दिया।

Tags:

Latest News

हरियाणा में 20 सीटों पर रिकाउंटिंग की मांग ,कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र हरियाणा में 20 सीटों पर रिकाउंटिंग की मांग ,कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार को कांग्रेस पचा पाने को तैयार नहीं दिख रही है। कांग्रेस ने 20 विधानसभा...
पंजाब में कांग्रेस प्रधान की कार पर फायरिंग:शीशा टूटा, सीट के अंदर धंसी मिली गोली
15000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये 5G कैमरा फोन, कमाल के हैं फीचर्स
इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद PCB का बड़ा फैसला, किया नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान
हरियाणा में 54 हजार सरकारी नौकरियों का रास्ता साफ ,सरकार ने CET कराने को दी मंजूरी
पंजाब CM मान ने गवर्नर से की मुलाकात , पंचायत चुनाव को लेकर समेत राज्य के कई मुद्दों हुई चर्चा
टाटा को मिल गया नया 'रतन ,नोएल टाटा बने टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन