वाहन नंबर प्लेट तैयार करते दुकानदारके लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये

वाहन नंबर प्लेट तैयार करते दुकानदारके लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये

मानसा, 30 मार्च:अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री निर्मल ओसेपचन ने दंड संहिता, 1973 (1974 का अधिनियम संख्या 2) की धारा 144 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जिला मानसा की सीमा के भीतर वाहनों की नंबर प्लेट बनाने या बनाने वाले किसी भी दुकानदार के खिलाफ आदेश जारी किए हैं।अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बदमाश […]

मानसा, 30 मार्च:
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री निर्मल ओसेपचन ने दंड संहिता, 1973 (1974 का अधिनियम संख्या 2) की धारा 144 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जिला मानसा की सीमा के भीतर वाहनों की नंबर प्लेट बनाने या बनाने वाले किसी भी दुकानदार के खिलाफ आदेश जारी किए हैं।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बदमाश आसानी से नंबर प्लेट बनाने वाली दुकानों से वाहनों की फर्जी नंबर प्लेट हासिल कर लेते हैं और बाद में किसी घटना को अंजाम देते हैं, जिससे घटना में प्रयुक्त वाहनों का पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है. हां. उन्होंने कहा कि नंबर प्लेट बनाने वाली दुकानों को किसी भी व्यक्ति को बिना वाहन के नंबर प्लेट न बनाएं तथा नंबर प्लेट वाहन पर लगाने के बाद ही दी जाए।
उन्होंने आदेश में कहा कि वाहन नंबर प्लेट बनाने वाली दुकानों पर एक रजिस्टर रखा जाए, जिसमें नंबर प्लेट बनाने वाले व्यक्ति का नाम और उसका पहचान पत्र सहित पूरा पता दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि गाड़ी का नंबर, चेचिस नंबर, इंजन नंबर भी रजिस्टर में दर्ज कर उस व्यक्ति के हस्ताक्षर करायें. उन्होंने कहा कि दुकानदारों ने वाहनों की नंबर प्लेट बनाने वाली दुकानों पर सीसीटीवी लगवाए हैं। कैमरे लगाए जाएं, ताकि ये कैमरे वाहन और नंबर प्लेट लगवाने आने वाले व्यक्ति को कवर कर सकें।
यह आदेश 31 मई 2024 तक लागू रहेगा।

Tags:

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन