Ludhiana नगर निगम में करोड़ों का Scam का मामला दर्ज…

Ludhiana नगर निगम में करोड़ों का Scam का मामला दर्ज…

Scam case in ludhiana

Scam case in ludhiana

महानगर में नगर निगम में करीब पौने 2 करोड़ का गबन सामने आया है। इसके बाद से सख्ती दिखाते हुए निगम कार्यालयों में एजेंटों और बाहरी व्यक्तियों के अंदर आने पर रोक लगा दी गई है। कार्यालयों में कोई भी एजेंट दिखा तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फर्जी सफाई कर्मियों के अकाऊंट में करोड़ों का फंड ट्रांसफर करने के 1 और घोटाले को अंजाम दे दिया गया, जिसके बाद कमिश्नर द्वारा 2 सेनेटरी इंस्पैक्टरों सहित 7 मुलाजिमों को सस्पैंड करने के साथ ही उनके खिलाफ केस दर्ज करवाने की करवाई की गई है। बताया जा रहा है कि हेल्थ ब्रांच के मिड्ढा चौक में स्थित कार्यालय में एजेंटों के अंदर आने पर रोक लगा दी गई है। ये भी कहा गया है कि अगर कोई बाहर व्यक्ति बिना किसी कारण कार्यालय में मौजूद पाया गया तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। दरअसल लुधियाना नगर निगम के 46 लागों के अकाऊंट में करीब 3 करोड़ रुपए ट्रांसफर हो गए थे, इसका खुलासा कैग की जांच के दौरान हुआ है।

Read also: हॉकी टीम के गोलकीपर कृष्णा बहादुर पाठक को मिला अर्जुन अवार्ड

जब उक्त मामले की जांच की गई तो ये लोग नगर निगम के मुलाजिम नहीं निकले तथा उन्होंने फर्जी तरीके से सफाई कर्चमारी बता कर इनके अकाऊंट में पैसे डाल दिए गए थे, जिसके बाद इस मामले की जांच करने के बाद नगर निगम लुधियाना ने बड़ी करवाई करते हुए 2 सैनेटरी इंस्पैक्टर, 4 क्लर्क व 2 सफाई कर्मचारियों को सस्पैंड कर दिया गया है। इस मामले में कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है और जिनके खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे, उनके खिलाफ भी एफ.आई.आर. दर्ज कराने का फैसला लिया गया है। फर्जी सफाई कर्मचारी बताकर प्राइवेट लोगों के खाते में करीब 4 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने का मामला सामने आने के बाद उक्त बड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस ने सेहत अफसर गुलशन राय के बयान पर र्क्लक राजेश कुमार, हेमराज र्क्लक, हर्ष ग्रोवर, मनीष मल्होत्रा, कमल कुमार सफाई सेवक, मिंटू कुमार सफाई सेवक, रमेश कुमार बोबी सफाई सेवक के खिलाफ करवाई की है। सेहत अफसर ने अपने बयान में कहा था कि उक्त लोगों ने मिलीभुगत कर 44 कर्मचारियों के स्टैप अप के जाली बिल पास कर गैर कानूनी ढंग से सरकारी रिकार्ड के साथ गंभीर रूप से छेड़छाड़ की और सरकारी रकम को खुर्द बुर्द किया है।

Scam case in ludhiana

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन