Ludhiana नगर निगम में करोड़ों का Scam का मामला दर्ज…

Ludhiana नगर निगम में करोड़ों का Scam का मामला दर्ज…

Scam case in ludhiana

Scam case in ludhiana

महानगर में नगर निगम में करीब पौने 2 करोड़ का गबन सामने आया है। इसके बाद से सख्ती दिखाते हुए निगम कार्यालयों में एजेंटों और बाहरी व्यक्तियों के अंदर आने पर रोक लगा दी गई है। कार्यालयों में कोई भी एजेंट दिखा तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फर्जी सफाई कर्मियों के अकाऊंट में करोड़ों का फंड ट्रांसफर करने के 1 और घोटाले को अंजाम दे दिया गया, जिसके बाद कमिश्नर द्वारा 2 सेनेटरी इंस्पैक्टरों सहित 7 मुलाजिमों को सस्पैंड करने के साथ ही उनके खिलाफ केस दर्ज करवाने की करवाई की गई है। बताया जा रहा है कि हेल्थ ब्रांच के मिड्ढा चौक में स्थित कार्यालय में एजेंटों के अंदर आने पर रोक लगा दी गई है। ये भी कहा गया है कि अगर कोई बाहर व्यक्ति बिना किसी कारण कार्यालय में मौजूद पाया गया तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। दरअसल लुधियाना नगर निगम के 46 लागों के अकाऊंट में करीब 3 करोड़ रुपए ट्रांसफर हो गए थे, इसका खुलासा कैग की जांच के दौरान हुआ है।

Read also: हॉकी टीम के गोलकीपर कृष्णा बहादुर पाठक को मिला अर्जुन अवार्ड

जब उक्त मामले की जांच की गई तो ये लोग नगर निगम के मुलाजिम नहीं निकले तथा उन्होंने फर्जी तरीके से सफाई कर्चमारी बता कर इनके अकाऊंट में पैसे डाल दिए गए थे, जिसके बाद इस मामले की जांच करने के बाद नगर निगम लुधियाना ने बड़ी करवाई करते हुए 2 सैनेटरी इंस्पैक्टर, 4 क्लर्क व 2 सफाई कर्मचारियों को सस्पैंड कर दिया गया है। इस मामले में कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है और जिनके खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे, उनके खिलाफ भी एफ.आई.आर. दर्ज कराने का फैसला लिया गया है। फर्जी सफाई कर्मचारी बताकर प्राइवेट लोगों के खाते में करीब 4 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने का मामला सामने आने के बाद उक्त बड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस ने सेहत अफसर गुलशन राय के बयान पर र्क्लक राजेश कुमार, हेमराज र्क्लक, हर्ष ग्रोवर, मनीष मल्होत्रा, कमल कुमार सफाई सेवक, मिंटू कुमार सफाई सेवक, रमेश कुमार बोबी सफाई सेवक के खिलाफ करवाई की है। सेहत अफसर ने अपने बयान में कहा था कि उक्त लोगों ने मिलीभुगत कर 44 कर्मचारियों के स्टैप अप के जाली बिल पास कर गैर कानूनी ढंग से सरकारी रिकार्ड के साथ गंभीर रूप से छेड़छाड़ की और सरकारी रकम को खुर्द बुर्द किया है।

Scam case in ludhiana

Latest News

केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत
केरल के पलक्कड़ जिले में निपाह वायरस से 58 साल का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था. उनका इलाज हो...
दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह की मौत, 114 साल की उम्र में सड़क हादसे में गंवाई जान
" पाइपों में RDX भरा है " दरबार साहिब को फिर बम से उड़ाने की धमकी
मुस्कुराए, हाथ हिलाया... अंतरिक्ष में 18 दिन रहकर धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर देखिए
पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद होगी:CM मान ने विधानसभा में पेश किया बिल
करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए आई बुरी खबर, रिचार्ज प्लान्स को महंगा करने की तैयारी में हैं टेलीकॉम कंपनियां
सरकारी सैलरी से खुश नहीं हैं कंगना रनौत.. ! '50 हजार से क्या होगा?