पंजाब CM भगवंत मान को आज हॉस्पिटल से मिल सकती है छुट्टी , कई जांच की रिपोर्ट आना बाकी

पंजाब CM भगवंत मान को आज हॉस्पिटल से मिल सकती है छुट्टी , कई जांच की रिपोर्ट आना बाकी

पंजाब CM भगवंत मान पिछले 24 घंटे से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती है। वह रूटीन चैकअप के लिए वहां पर गए थे। लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में रखने का फैसला लिया था। आज उनकी कल हुए कुछ अन्य जांच की रिपोर्ट आएंगी। उसके बाद उनकी छुट्टी बारे फैसला लिया जाना है।

इससे पहले सीएम कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी में डॉक्टरों का कहना था कि मुख्यमंत्री अभी बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें कोई खास परेशानी नहीं हो रही है। जांच में मुख्यमंत्री के फेफड़ों की एक आर्टरी में सूजन के लक्षण पाए गए हैं, जिससे हृदय पर दबाव पड़ रहा है। इससे ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव होने लगता है। इस पर अभी कुछ और जांच होनी है और कुछ और ब्लड टेस्ट किए गए हैं। जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के जेल से छूटने के बाद भगवंत मान के बीमार होने की बात सामने आई थी। ये भी सूचना मिली थी कि उन्हें दिल्ली वापस लेकर जाना पड़ा था। हालांकि सीएम ऑफिस की तरफ से इसे मानने से मना कर दिया गया।

download (64)

जिसके बाद बठिंडा में रैली के दौरान सीएम ने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा था कि अगर मैं चलता हुआ बूट का फीता बांधने के लिए बैठ जाता हूं तो कहते हैं भगवंत मान गिर गया। बताओ यारो। मैं ऐसे नहीं बैठता, मैं तो आपकी जड़ों में बैठूंगा। सीएम ने कहा कि यह आपका प्यार है। यह मेरे से नहीं डरते हैं, यह आपसे डरते हैं। क्योंकि इन्हें पता है कि इसके साथ यह लोग हैं।

Latest News

अमेरिका से निकाले गए भारतीयों का तीसरा विमान आज उतरेगा अमृतसर एयरपोर्ट , जानिए इस बार कितने पंजाबी शामिल अमेरिका से निकाले गए भारतीयों का तीसरा विमान आज उतरेगा अमृतसर एयरपोर्ट , जानिए इस बार कितने पंजाबी शामिल
अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे 116 और भारतीयों को जबरन भारत भेज दिया गया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान...
अनिल विज का बड़ा एक्शन ! बिजली बहाल न करने वाले लाइनमैन को किया सस्पेंड
अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे CM मान ! डिपोर्ट भारतीयों के ठहरने के लिए किए गए विशेष इंतजाम
119 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान पहुंचेगा अमृतसर एयरपोर्ट
मुख्यमंत्री ने लुधियाना में डिजिटल शिक्षा पहल की शुरुआत की
इंसानों के मूत्र से बना रही है यह कंपनी बीयर
पंजाब के छह लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को मान सरकार का बड़ा तोहफा