पंजाब CM भगवंत मान को आज हॉस्पिटल से मिल सकती है छुट्टी , कई जांच की रिपोर्ट आना बाकी

पंजाब CM भगवंत मान को आज हॉस्पिटल से मिल सकती है छुट्टी , कई जांच की रिपोर्ट आना बाकी

पंजाब CM भगवंत मान पिछले 24 घंटे से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती है। वह रूटीन चैकअप के लिए वहां पर गए थे। लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में रखने का फैसला लिया था। आज उनकी कल हुए कुछ अन्य जांच की रिपोर्ट आएंगी। उसके बाद उनकी छुट्टी बारे फैसला लिया जाना है।

इससे पहले सीएम कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी में डॉक्टरों का कहना था कि मुख्यमंत्री अभी बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें कोई खास परेशानी नहीं हो रही है। जांच में मुख्यमंत्री के फेफड़ों की एक आर्टरी में सूजन के लक्षण पाए गए हैं, जिससे हृदय पर दबाव पड़ रहा है। इससे ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव होने लगता है। इस पर अभी कुछ और जांच होनी है और कुछ और ब्लड टेस्ट किए गए हैं। जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के जेल से छूटने के बाद भगवंत मान के बीमार होने की बात सामने आई थी। ये भी सूचना मिली थी कि उन्हें दिल्ली वापस लेकर जाना पड़ा था। हालांकि सीएम ऑफिस की तरफ से इसे मानने से मना कर दिया गया।

download (64)

जिसके बाद बठिंडा में रैली के दौरान सीएम ने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा था कि अगर मैं चलता हुआ बूट का फीता बांधने के लिए बैठ जाता हूं तो कहते हैं भगवंत मान गिर गया। बताओ यारो। मैं ऐसे नहीं बैठता, मैं तो आपकी जड़ों में बैठूंगा। सीएम ने कहा कि यह आपका प्यार है। यह मेरे से नहीं डरते हैं, यह आपसे डरते हैं। क्योंकि इन्हें पता है कि इसके साथ यह लोग हैं।

Latest News

केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत
केरल के पलक्कड़ जिले में निपाह वायरस से 58 साल का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था. उनका इलाज हो...
दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह की मौत, 114 साल की उम्र में सड़क हादसे में गंवाई जान
" पाइपों में RDX भरा है " दरबार साहिब को फिर बम से उड़ाने की धमकी
मुस्कुराए, हाथ हिलाया... अंतरिक्ष में 18 दिन रहकर धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर देखिए
पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद होगी:CM मान ने विधानसभा में पेश किया बिल
करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए आई बुरी खबर, रिचार्ज प्लान्स को महंगा करने की तैयारी में हैं टेलीकॉम कंपनियां
सरकारी सैलरी से खुश नहीं हैं कंगना रनौत.. ! '50 हजार से क्या होगा?