थार में लगे थे काले शीशे, गैंगस्टर्स होने के शक में पुलिस ने की फायरिंग
Police fired on Thar in Suspicion of gangsters
Police fired on Thar in Suspicion of gangsters
बहराम पुलिस को एक सूचना मिली थी कि बहराम थाने के तहत आते मेहली (फगवाड़ा बाईपास) के पास 1 थार खड़ी है, जिसके शीशे काले है। पुलिस की टीम सूचना के बाद थार की चेकिंग करने पहुंची। पुलिस टीम ने थार में बैठे व्यक्ति को कार खोलने को कहा, लेकिन कार चालक ने कार खोलने के बजाय पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। पुलिस को शक हुआ कि गाड़ी में गैंगस्टर्स है। पुलिस ने फायरिंग कर गाड़ी को रुकवाया। इसके बाद कार के शीशे तोड़े गए तो अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान हो गई। दरअसल, कार में नाबालिग जोड़ा बैठा था जो काफी घबराया हुआ था। दरअसल बहराम पुलिस को 1 सूचना मिली थी कि बहराम थाने के तहत आते मेहली (फगवाड़ा बाईपास) के पास एक थार खड़ी है, जिसके शीशे काले है।
Read also: ISRO: धरती के ग्लेशियरों पर रखेगा नजर भारत-अमेरिका का संयुक्त सैटेलाइट NISAR, जल्द होगी लॉन्चिंग
पुलिस की टीम सूचना के बाद थार की चेकिंग करने पहुंची। पुलिस टीम ने थार में बैठे व्यक्ति को कार खोलने को कहा, लेकिन कार चालक ने कार खोलने के बजाय पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। कुछ दूरी पर पुलिस नाके को तोड़ने की भी कोशिश की। वहां पर भी पुलिस ने दोबारा फायर किया और किसी तरह से थार को रोक लिया। काफी देर तक थार में से कोई भी बाहर नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने थार का शीशा तोड़ा व गाड़ी को खोला। गाड़ी खुलने के बाद पाया कि उसमें एक युवक व युवती बैठे है जो बहुत घबराए हुए थे। एसएचओ इंस्पेक्टर राधे किशन ने बताया कि थार में बैठे लड़का-लड़की नाबालिग है व पुलिस की ओर से करवाई शुरू कर दी गई है।
Police fired on Thar in Suspicion of gangsters