पंजाब के नए गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने ली शपथ

CM से कैसे रिश्ते होंगे, समय बताएगा : गवर्नर

पंजाब के नए गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने ली शपथ

पंजाब के नए गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ( Gulab Chand Kataria ) ने शपथ ले ली है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पंजाब के सीएम भगवंत मान  ( Punjab CM Bhagwant Mann ) और हरियाणा के गवर्नर भी मौजूद रहे।

पंजाब के नवनियुक्त राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria )  ने कहा कि वे जनता के सेवक के रूप में काम करेंगे। आज उनका पहला दिन है। 6 महीने बाद कोई उनके काम की समीक्षा करेगा तो पता चलेगा कि काम कैसा हुआ है। वे पंजाब के हर गांव, हर इलाके और सीमावर्ती इलाकों का भी दौरा करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री से रिश्ते कैसे होंगे, तो उन्होंने कहा कि उनके साथ किस तरह के रिश्ते होंगे, यह समय तय करेगा।

गुलाबचंद कटारिया ( Gulab Chand Kataria ) को पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू ( Chief Justice Sheel Nagu)  शपथ दिलाई है। शपथ कार्यक्रम को देखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी एक एडवाइजरी जारी की गई है।

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के अनुसार पंजाब गवर्नर हाउस के बाहर से निकलने वाली सड़क को दोपहर 12:00 तक बंद किया गया है। यह फैसला कई वीआईपी मेहमानों के आने के कारण लिया गया है। इस सड़क से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। लोगों को इधर न आने की अपील की गई है।

vg

चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों की मानें तो गुलाबचंद कटारिया ( Governor Gulabchand Kataria ) के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान से करीब 200 मेहमान हिस्सा लेने पहुंचे हैं। यूटी प्रशासन मेहमानों के ठहराने की तैयारी में जुटा हुआ है। यूटी प्रशासन के साथ ही पंजाब सरकार की ओर से सभी मेहमानों के स्वागत को लेकर इंतजाम किए गए हैं। यूटी प्रशासन की ओर से मेहमानों के लिए 6 सीटीयू की बसें तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। गुलाबचंद कटारिया तीसरी ऐसे प्रशासक और राज्यपाल होंगे जो राजस्थान से संबंधित है।

Latest News

30 महीनों से जारी संघर्ष को मिली नई ताकत: चंडीगढ़ में धार्मिक हस्तिया ,और किसान एकजुट 30 महीनों से जारी संघर्ष को मिली नई ताकत: चंडीगढ़ में धार्मिक हस्तिया ,और किसान एकजुट
चंडीगढ़ के किसान भवन में आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें धार्मिक हस्तियों, किसान यूनियनों, मजदूर संगठनों, व्यापारिक व पंथक...
‘अनुच्छेद 142 एक परमाणु मिसाइल बन गया है’: जगदीप धनखड़
मोहाली में AAP विधायक के ठिकानों पर ED का छापा
इसी हफ्ते चलेगी हरियाणा के हिसार से जयपुर-चंडीगढ़ की फ्लाइट
धोनी ने 11 गेंद पर 26 रन बनाकर दिलाई जीत
डोनाल्ड ट्रम्प ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दिए जाने वाले 2.2 बिलियन डॉलर के अनुदान पर क्यों लगाई रोक ?
दिल्ली में भीषण गर्मी, हिमाचल और बंगाल में बारिश का अलर्ट