लालजीत सिंह भुल्लर ने गाँव हरनामपुर में करीब 85 एकड़ पंचायती ज़मीन से नाजायज कब्ज़ा हटाया

लालजीत सिंह भुल्लर ने गाँव हरनामपुर में करीब 85 एकड़ पंचायती ज़मीन से नाजायज कब्ज़ा हटाया

चंडीगढ़/रूपनगर, 10 जनवरीः पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री पंजाब स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज ग्राम पंचायत हिरदापुर के गाँव हरनामपुर का दौरा किया और ज़िला प्रशासन की हाज़िरी में 85 एकड़ के करीब पंचायती ज़मीन से नाजायज कब्ज़ा हटाया।  कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली […]

चंडीगढ़/रूपनगर, 10 जनवरीः

पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री पंजाब स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज ग्राम पंचायत हिरदापुर के गाँव हरनामपुर का दौरा किया और ज़िला प्रशासन की हाज़िरी में 85 एकड़ के करीब पंचायती ज़मीन से नाजायज कब्ज़ा हटाया। 

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा पूरे राज्य में पंचायती ज़मीनों से नाजायज़ कब्ज़े हटवाने की मुहिम चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत गाँव हरनामपुरा में 85 एकड़ के करीब पंचायती ज़मीन से कब्ज़ा छुड़वा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस जमीन पर उद्योगपति से लेकर गाँव वासियों तक द्वारा नाजायज कब्ज़ा किया हुआ था।

स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि आज से इस ज़मीन की मल्कीयत ग्राम पंचायत हिरदापुर के गाँव हरनामपुर को सौंप दी गई है जिसकी कीमत चंडीगढ़ के नज़दीक होने के कारण 100 करोड़ रुपए से अधिक है। यह ज़मीन बहुत उपजाऊ है जिसमें अमरूदों के बाग़, ख़ैर के पेड़ लगे हुए हैं और कई लोगों द्वारा कब्ज़ा करके खेती की जा रही थी। इस ज़मीन को गाँव की पंचायत के हवाले करके खुली बोली के द्वारा खेती के लिए आगे दिया जायेगा और इस आमदन को गाँव के विकास पर खर्च किया जायेगा। 

ग्रामीण विकास मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि जिन लोगों का ज़मीन पर कब्ज़ा था, उनको बोली में शामिल न किया जाये। उन्होंने कहा कि इस ज़मीन पर कब्ज़ा हटवाने से जहाँ सरकार की आमदन में वृद्धि होगी, वहीं साथ ही पंचायत की आमदन में भी बढ़ेगी, जिससे गाँवों की नुहार को बदलने में निश्चित रूप से मदद होगी। 

उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने गाँवों में नाजायज कब्ज़ों को छुड़वाने में पंजाब सरकार का सहयोग करें। जिसके नतीजे के तौर पर पंचायतों द्वारा आमदन बढ़ाने का बढ़िया प्रयास किया जा सकता है। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पहले भी इसी तरह के नाजायज कब्ज़े छुड़वाए जा चुके हैं जिसमें बहुत सी कमर्शियल और कृषि से सम्बन्धित ज़मीनें हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बहुत ही सख्ती से नाजायज कब्ज़ों के प्रति कार्यवाही कर रही है और भविष्य में जिसने भी पंचायती ज़मीनों पर नाजायज कब्ज़ा किया हुआ है उन ज़मीनों को कब्ज़ा मुक्त करवाया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि पिछले समय में सरकारों द्वारा पंचायती ज़मीनों पर कब्ज़े करवाए गए और राज्य के हज़ारों लाखों एकड़ ज़मीन जिससे पंजाब सरकार को व्यापक स्तर पर राजस्व इकट्ठा होना था वह नहीं हो पाया। जिससे राज्य सरकार को वित्तीय घाटा पड़ा है वहीं कीमती ज़मीनों पर नाजायज कब्ज़ों को हटवाने के लिए सख्त प्रयास भी करने पड़ रहे हैं। 

इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (व) अमरदीप सिंह गुजराल, एस. डी. एम. रूपनगर हरकीरत कौर, डी. एस. पी. त्रिलोचन सिंह, शामलात सैल के संयुक्त डायरैक्टर श्री जगविन्दरजीत सिंह संधू सहित बड़ी संख्या में सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:

Latest News

हरियाणा में 20 सीटों पर रिकाउंटिंग की मांग ,कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र हरियाणा में 20 सीटों पर रिकाउंटिंग की मांग ,कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार को कांग्रेस पचा पाने को तैयार नहीं दिख रही है। कांग्रेस ने 20 विधानसभा...
पंजाब में कांग्रेस प्रधान की कार पर फायरिंग:शीशा टूटा, सीट के अंदर धंसी मिली गोली
15000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये 5G कैमरा फोन, कमाल के हैं फीचर्स
इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद PCB का बड़ा फैसला, किया नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान
हरियाणा में 54 हजार सरकारी नौकरियों का रास्ता साफ ,सरकार ने CET कराने को दी मंजूरी
पंजाब CM मान ने गवर्नर से की मुलाकात , पंचायत चुनाव को लेकर समेत राज्य के कई मुद्दों हुई चर्चा
टाटा को मिल गया नया 'रतन ,नोएल टाटा बने टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन