जालंधर में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथी का एनकाउंटर

जालंधर में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथी का एनकाउंटर

पंजाब के जालंधर में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथी कुख्यात गैंगस्टर कन्नू गुज्जर का जालंधर सिटी पुलिस द्वारा एनकाउंटर कर दिया गया। आरोपी हत्या जबरन वसूली और रैकेटियरिंग कई कई मामलों में वांछित का था।

जालंधर सिटी पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से करीब 9 गोलियां चलाई गई। जिसमें कन्नू गुज्जर को करीब 5 गोलियां लगी है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी से घटना स्थल पर दो अवैध हथियार बरामद किए हैं। जल्द इसे लेकर पुलिस कमिश्नर खुलासा करेंगे।

whatsapp-image-2024-09-03-at-13611-pm_1725351152

Latest News