जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो, अमृतसर द्वारा रोजगार शिविर का आयोजन किया गया
अमृतसर 08 फरवरी 2024 — आज जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो, अमृतसर द्वारा आयोजित शिविर में कुल 54 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 40 उम्मीदवारों को भाग लेने वाले नियोक्ताओं द्वारा शॉर्टलिस्ट/चयनित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीमती नीलम महे, उप निदेशक जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो, अमृतसर ने बताया कि […]
अमृतसर 08 फरवरी 2024 —
आज जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो, अमृतसर द्वारा आयोजित शिविर में कुल 54 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 40 उम्मीदवारों को भाग लेने वाले नियोक्ताओं द्वारा शॉर्टलिस्ट/चयनित किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीमती नीलम महे, उप निदेशक जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो, अमृतसर ने बताया कि जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो, अमृतसर द्वारा डीएवी कॉल्स ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन अमृतसर के सहयोग से फॉर वूमेन अमृतसर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सत्य भारती स्कूल, आईबीटी, अमृतसर, थिंक जर्मनी और नारायणा ई-टेक स्कूल के नियोक्ताओं ने भाग लिया।
श्री नरेश कुमार रोजगार अधिकारी अमृतसर ने बताया कि 09 फरवरी 2024, शुक्रवार को जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो, अमृतसर में आईसीआईसीआई बैंक द्वारा रिलेशनशिप ऑफिसर के लिए भर्ती की जा रही है। जिसमें 18 से 25 वर्ष की आयु का कोई भी स्नातक अभ्यर्थी भाग ले सकता है। इस अवसर पर श्री तीर्थपाल सिंह डिप्टी सीईओ, श्री गौरव कुमार कॅरियर काउंसलर डॉ. नीरज एवं डाॅ. कुलदीप कौर आदि मौजूद रहे।