आईपीएल मैच देखने आए क्रिकेट प्रेमियों को बढ़ चढ़ कर वोटें डालने के लिए किया प्रेरित

आईपीएल मैच देखने आए क्रिकेट प्रेमियों को बढ़ चढ़ कर वोटें डालने के लिए किया प्रेरित

साहिबजादा अजीत सिंह नगर, 24 मार्च: स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत स्टेडियम के बाहर बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर लगाए गए साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 24 मार्चः साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर जिले में नये बने महाराजा यादविन्दर सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में हुए आई. पी. एल. मैच के दौरान ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिशनर आशिका जैन की […]

साहिबजादा अजीत सिंह नगर, 24 मार्च:

स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत स्टेडियम के बाहर बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर लगाए गए साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 24 मार्चः साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर जिले में नये बने महाराजा यादविन्दर सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में हुए आई. पी. एल. मैच के दौरान ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिशनर आशिका जैन की पहलकदमी स्वरूप सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज ख़ूनी माजरा और पी टी यू कैंपस मोहाली के इलैकटोरल लिटरेसी क्लब के 400 पहली बार वोटर बने सदस्यों ने मैच देखने आए क्रिकेट प्रेमियों को बढ़ चढ़ कर वोटें डालने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर ने न केवल स्वीप टीम की आगे होकर अगुवाई की बल्कि ख़ुद भी बहुत से नौजवानों के साथ बात करके उनको लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में शमूलियत करने के लिए उत्साहित किया। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लोक सभा मतदान 2024 के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी के दफ़्तर की तरफ से ’इस बार 70 पार’ का लक्ष्य दिया गया है और उनकी पूरी कोशिश है कि साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर जिले में इस लक्ष्य की प्राप्ति से भी आगे जाते हुए यह प्रतिशतता 80 प्रतिशत की जाये। उन्होंने बताया कि मैच के दौरान स्वीप (सिस्टेमैटिक वोटर एजुकेशन और इलैकटोरल पार्टीसीपेशन) प्रोग्राम भी इसी लड़ी के अंतर्गत करवाया गया। ज़िक्रयोग्य है कि स्वीप गतिविधियों के द्वारा वोटरों को जागरूक करने और मतदान में बढ़चढ़ कर वोटें डालने के लिए उत्साहित किया जाता है और यह भारतीय निर्वाचन आयोग का एक प्रमुख प्रोग्राम है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि क्रिकेट की दीवानगी को देखते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी के दफ़्तर की तरफ से मशहूर क्रिकेटर शुभमन गिल को स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है और मैच के दौरान बड़ी स्क्रीन पर शुभमन गिल की तरफ से गई जन अपील वोट प्रतिशत को 70 प्रतिशत के पार ले जाने का लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगी। इसके इलावा दूसरे स्टेट आइकॉन तरसेम जस्सड़ द्वारा वोटर जागरूकता संदेश और वोट डालने की अपील भी दिखाई गई। आशिका जैन ने आगे बताया कि वोटरों को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए स्टेडियम में कई और गतिविधियां भी करवाई गई। उन्होंने बताया कि मैच शुरू होने से पहले भारतीय निर्वाचन आयोग के गीत “मैं भारत हूं“ की वीडियो को भी बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसमें स्टेज पेशकारी लोक गायक उजागर अंटाल और फोक आर्केस्टरा की राष्ट्रीय विजेता टीम ने की। उन्होंने कहा कि लोक जागरूकता के लिए इस बार के चुनाव मस्कट शेरा 2.0 के कई बड़े बड़े कटआऊट स्टेडियम के बाहर लगाए हुए थे। इसके इलावा विशाल होरडिंगज़, बैनर, कैनोपीज़ और स्टैंडीज़ भी लगाए गए थे जिससे मैच देखने आए नौजवानों और अन्य लोगों को वोट डालने के लिए उत्साहित किया जा सके। आशिका जैन ने बताया कि चुनाव जागरूकता स्लोगन वाले कप और चाबियों के छल्ले भी इस मौके पर क्रिकेट प्रेमियों को बाँटें गई। वाहनों पर वोट डालने की प्रतिबद्धता को दर्शाते स्टिक्कर भी लगाऐ गए। इस मौके पर पत्रकारों के साथ बात करते हुये आशिका जैन ने कहा कि वोटरों ख़ास कर नौजवानों में वोटें डालने सम्बन्धी जागरूकता बढ़ाने के लिए क्रिकेट से बढ़िया प्लेटफार्म नहीं हो सकता। उन्होंने वोटरों से अपील की कि वह 1 जून, 2024 को बिना किसी डर- भय के अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें। डिप्टी कमिश्नर ने इस वोटर जागरूकता मुहिम के लिए पंजाब के मुख्य चुनाव अफ़सर सिबिन सी द्वारा दिये नेतृत्व के लिए उनका धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि आई पी एल मैच के दौरान की गई मतदाता जागरूकता मुहिम की तरह अगले दिनों में ज़िले के सभी मतदाताओं तक पहुँच करके, उन्हें लोक सभा चुनाव-2024 में बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 

Tags:

Latest News

क्या साड़ी पहनने से हो सकता है कैंसर? ये हो सकते हैं शुरुआती लक्षण क्या साड़ी पहनने से हो सकता है कैंसर? ये हो सकते हैं शुरुआती लक्षण
भारतीय परिवेश में कई महिलाएं रोजाना साड़ी पहनती हैं। इसे आमतौर पर रोजमर्रा का पहनावा माना जाता है, लेकिन क्या...
अगले साल आएगा Ajay Devgn की उस फिल्म का सीक्वल, जिसने बदली थी एक्टर की किस्मत
पाकिस्तान में क्वेटा स्टेशन पर ब्लास्ट:24 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
तेलंगाना, कर्नाटक कांग्रेस के शाही परिवार के ATM : PM Modi
हरियाणा सरकार के आदेशों की उड़ी धज्जियां ,छुट्‌टी के बावजूद खुले प्राइवेट स्कूल
चाचा की लड़की से दो भाइयों ने किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
Apple का Logo कर सकता है काफी सारे काम, बिना स्क्रीन टच के यूज कर सकेंगे iPhone