पाखरपुरा में कब्रिस्तान के रास्ते के विवाद की जांच के लिए पहुंची आयोग की टीम

पाखरपुरा में कब्रिस्तान के रास्ते के विवाद की जांच के लिए पहुंची आयोग की टीम

अमृतसर पंजाब अल्पसंख्यक आयोग की टीम आज कसबा मजीठा के गांव पाखरपुरा में पहुंची। इस गांव की कब्रिस्तान के रास्ते को मंडी बोर्ड के सेक्रेट्री द्वारा बंद करवाया जा रहा है। इसकी शिकायत गांव के सरपंच व मसीही भाईचारे के कई परिवारों ने अल्पसंख्यक आयोग को दी थी। इनका कहना था कि यह एकमात्र रास्ता गांव […]

अमृतसर पंजाब अल्पसंख्यक आयोग की टीम आज कसबा मजीठा के गांव पाखरपुरा में पहुंची। इस गांव की कब्रिस्तान के रास्ते को मंडी बोर्ड के सेक्रेट्री द्वारा बंद करवाया जा रहा है। इसकी शिकायत गांव के सरपंच व मसीही भाईचारे के कई परिवारों ने अल्पसंख्यक आयोग को दी थी। इनका कहना था कि यह एकमात्र रास्ता गांव की ओर आने व जाने का है। वर्ष 2008 से पंचायत द्वारा दी गई जमीन के रिकार्ड में यही रास्ता दिखाया गया है। पंचायत ने कुछ जमीन मंडी बोर्ड को भी दी थी, पर ​नक्शे के अनुसार यही रास्ता गांववासियों के लिए पास किया गया है। अब इस रास्ते पर सेक्रेट्री की ओर से बंद करवाया जा रहा है।

गांव पाखरपुरा की सरपंच भजन कौर व मसीही भाईचारे के 700 परिवारों ने आयोग के सदस्य डा. सुभाष थोबा को बताया कि सेक्रेट्री द्वारा उन्हें तंग परेशान किया जा रहा है। सरपंच के अनुसार सेक्रेट्री ने उनके साथ भी दुर्व्र्यवहार किया, जिसकी शिकायत पुलिस चौकी पाखरपुरा में की गई थी, लेकिन पुलिस ने अब  कोई कार्रवाई नहीं की।

इस अवसर पर आयोग के सदस्य डा. सुभाष थोबा ने डिप्टी कमिश्नर अमृतसर, एसएसपी देहाती को आयोग की ओर से लिखकर भेजा है कि इस रास्ते की ​निशानदेही करवाकर रास्ते को पक्का किया जाए। उन्होंने संबंधित एसएचओ, चौकी इंचार्ज को आदेश दिए कि जो शिकायत सरपंच और मसीही भाईचारे की ओर से दी गई है, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। गांववासियों की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए।

इस मौके पर जोन कोटली, ईसादास टोनी, चर्च के फादर जीबन, मेंबर पंचायत तरसेम चौधरी, गुरशीद मसीह, एमरीक भट्टी, जेम्स, साजन बीरबल, यूथ नेता टोनी भट्टी, जॉर्ज मसीह, जोन व भारी गिनती में मसीही भाईचारे के लोग उपस्थित थे।

Tags:

Latest News

भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला
बीसीसीआई ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आईपीएल 2024 सीजन के शेष भाग को तत्काल स्थगित करने की...
भारत-पाक तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर दो दिन में 228 उड़ानें रद्द
अंबाला से 70KM दूर दिखे ड्रोन, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 घंटे ब्लैकआउट होगा
चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द
पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश नाकाम
अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,
जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर Binnu Dhillon