पाखरपुरा में कब्रिस्तान के रास्ते के विवाद की जांच के लिए पहुंची आयोग की टीम

पाखरपुरा में कब्रिस्तान के रास्ते के विवाद की जांच के लिए पहुंची आयोग की टीम

अमृतसर पंजाब अल्पसंख्यक आयोग की टीम आज कसबा मजीठा के गांव पाखरपुरा में पहुंची। इस गांव की कब्रिस्तान के रास्ते को मंडी बोर्ड के सेक्रेट्री द्वारा बंद करवाया जा रहा है। इसकी शिकायत गांव के सरपंच व मसीही भाईचारे के कई परिवारों ने अल्पसंख्यक आयोग को दी थी। इनका कहना था कि यह एकमात्र रास्ता गांव […]

अमृतसर पंजाब अल्पसंख्यक आयोग की टीम आज कसबा मजीठा के गांव पाखरपुरा में पहुंची। इस गांव की कब्रिस्तान के रास्ते को मंडी बोर्ड के सेक्रेट्री द्वारा बंद करवाया जा रहा है। इसकी शिकायत गांव के सरपंच व मसीही भाईचारे के कई परिवारों ने अल्पसंख्यक आयोग को दी थी। इनका कहना था कि यह एकमात्र रास्ता गांव की ओर आने व जाने का है। वर्ष 2008 से पंचायत द्वारा दी गई जमीन के रिकार्ड में यही रास्ता दिखाया गया है। पंचायत ने कुछ जमीन मंडी बोर्ड को भी दी थी, पर ​नक्शे के अनुसार यही रास्ता गांववासियों के लिए पास किया गया है। अब इस रास्ते पर सेक्रेट्री की ओर से बंद करवाया जा रहा है।

गांव पाखरपुरा की सरपंच भजन कौर व मसीही भाईचारे के 700 परिवारों ने आयोग के सदस्य डा. सुभाष थोबा को बताया कि सेक्रेट्री द्वारा उन्हें तंग परेशान किया जा रहा है। सरपंच के अनुसार सेक्रेट्री ने उनके साथ भी दुर्व्र्यवहार किया, जिसकी शिकायत पुलिस चौकी पाखरपुरा में की गई थी, लेकिन पुलिस ने अब  कोई कार्रवाई नहीं की।

इस अवसर पर आयोग के सदस्य डा. सुभाष थोबा ने डिप्टी कमिश्नर अमृतसर, एसएसपी देहाती को आयोग की ओर से लिखकर भेजा है कि इस रास्ते की ​निशानदेही करवाकर रास्ते को पक्का किया जाए। उन्होंने संबंधित एसएचओ, चौकी इंचार्ज को आदेश दिए कि जो शिकायत सरपंच और मसीही भाईचारे की ओर से दी गई है, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। गांववासियों की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए।

इस मौके पर जोन कोटली, ईसादास टोनी, चर्च के फादर जीबन, मेंबर पंचायत तरसेम चौधरी, गुरशीद मसीह, एमरीक भट्टी, जेम्स, साजन बीरबल, यूथ नेता टोनी भट्टी, जॉर्ज मसीह, जोन व भारी गिनती में मसीही भाईचारे के लोग उपस्थित थे।

Tags:

Latest News

पाकिस्तान पहलगाम हमले की ‘तटस्थ जांच’ के लिए तैयार : PM Shehbaz Sharif पाकिस्तान पहलगाम हमले की ‘तटस्थ जांच’ के लिए तैयार : PM Shehbaz Sharif
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की 'तटस्थ जांच' के...
पहलगाम हमला: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में 5 आतंकवादियों के घर कर दिए ध्वस्त
" मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले " अरशद नदीम के भारत आह्वान पर नीरज चोपड़ा ने ट्रोल्स को दिया जवाब
पाकिस्तानियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी कार्रवाई
" हम यहीं बैठेंगे, अब वापस नहीं जाएंगे " पाकिस्तान लौट रहीं महिलाएं अटारी बॉर्डर पर रोकीं:
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की भारत के साथ ‘पूरी ताकत से युद्ध’ की चेतावनी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि स्थगित करने पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया: 'जल युद्ध'