CM मान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से करेंगे मुलाकात ,फसलों की प्रोक्योरमेंट का उठाएंगे मुद्दा
On
पंजाब के सीएम भगवंत मान आज दिल्ली में हैं। इस दौरान वह फसलों की प्रोक्योरमेंट के मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात करेंगे। मुलाकात दोपहर को कृषि भवन में संपन्न होगी। इस मुद्दे पर सीएम की तरफ से पहले उन्हें पत्र भी लिखा गया था। साथ ही पंजाब के अधिकारियों ने दिल्ली में केंद्रीय अधिकारियों से मीटिंग की थी।
सीएम और केंद्रीय मंत्री के बीच होने वाली मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है। इस मीटिंग में सीएम की तरफ केंद्रीय मंत्री के समक्ष पंजाब के राइस मिलर्स और आढ़तियों का मुद्दा भी उठाया जाएगा।
इससे पहले सीएम ने आढ़तियों से मीटिंग की थी। साथ ही कहा था कि उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। विभाग ने किसानों को फसल भुगतान के लिए 573.55 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
Latest News
Apple का Logo कर सकता है काफी सारे काम, बिना स्क्रीन टच के यूज कर सकेंगे iPhone
08 Nov 2024 16:28:30
प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी एप्पल अपने अनोखे नाम के साथ-साथ लोगो (Apple logo) के लिए जानी जाती है। जब भी