CM मान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से करेंगे मुलाकात ,फसलों की प्रोक्योरमेंट का उठाएंगे मुद्दा

CM मान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से करेंगे मुलाकात ,फसलों की प्रोक्योरमेंट का उठाएंगे मुद्दा

पंजाब के सीएम भगवंत मान आज दिल्ली में हैं। इस दौरान वह फसलों की प्रोक्योरमेंट के मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात करेंगे। मुलाकात दोपहर को कृषि भवन में संपन्न होगी। इस मुद्दे पर सीएम की तरफ से पहले उन्हें पत्र भी लिखा गया था। साथ ही पंजाब के अधिकारियों ने दिल्ली में केंद्रीय अधिकारियों से मीटिंग की थी।

सीएम और केंद्रीय मंत्री के बीच होने वाली मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है। इस मीटिंग में सीएम की तरफ केंद्रीय मंत्री के समक्ष पंजाब के राइस मिलर्स और आढ़तियों का मुद्दा भी उठाया जाएगा।

GZHmSc9bQAA7BVe

इससे पहले सीएम ने आढ़तियों से मीटिंग की थी। साथ ही कहा था कि उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। विभाग ने किसानों को फसल भुगतान के लिए 573.55 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

Latest News