दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया

दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया

अमृतसर, 31 मार्च 2024:

अमृतसर, 31 मार्च 2024:

       आगामी लोकसभा में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चेयरपर्सन स्वीप-सह-अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास) श्री निकस कुमार के निर्देशन में उपायुक्त-सह-जिला चुनाव अधिकारी घनशाम थोरी के कुशल नेतृत्व में स्थानीय हेरिटेज स्ट्रीट एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्वीप आइकन श्री दविंदर सिंह विशेष रूप से शामिल हुए। यह कैंडल मार्च हेरिटेज स्ट्रीट पर महाराजा रणजीत मिंग प्रतिमा से शुरू हुआ और यह बीआर अंबेडकर चौक से होते हुए शहीद मदन लाल ढींगरा प्रतिमा (भरावा के ढाबे के पास) पर पहुंचकर समाप्त हुआ। मार्च के दौरान लोगों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न नारे लिखे हुए थे। इस मार्च में मौके पर मौजूद कई राहगीर इस अनूठे प्रयास का हिस्सा बने और दिव्यांग स्वयंसेवकों के साथ सेल्फी लेते नजर आए. स्कूल ऑफ एमिनेंस, छेहर्टा के एनसीसी छात्रों ने इस कैंडल मार्च के दौरान एक विशेष पहल की और "इस बार वोटर्स" के नारे लगाकर लोगों को लोकतंत्र के इस त्योहार में अपना उचित योगदान देने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर अपने संदेश में उन्होंने कहा, स्वीप आइकन श्री दविंदर सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए कई प्रयास कर रहा है।  उन्होंने कहा कि हर पोलिंग बूथ और रैंप की सुविधा सुनिश्चित की गयी है. इसके साथ ही बूथ स्तर पर स्वयंसेवकों की एक टीम भी तैनात की जाएगी जो मतदान प्रक्रिया के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को आवश्यक सहायता प्रदान करेगी। जिस पर प्रत्येक दिव्यांग मतदाता अपना पंजीकरण करा लें। जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी सुश्री मीना देवी ने दिव्यांगों से अपील की मतदाताओं ने कहा कि 1 जून 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में हर दिव्यांग मतदाता को वोट डालने का संवैधानिक अधिकार है। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी कोऑर्डिनेटर धरमिंदर सिंह, स्कूल ऑफ एमिनेंस, छेहरटा के एन.सी.सी. विंग प्रभारी स. सुखपाल सिंह, समाज सेवी स. हरसिमरन सिंह, जिला स्वीप टीम सदस्य मुनीश कुमार, पंकज शर्मा, आशु धवन सोशल मीडिया टीम सदस्य चैतन्य सहगल, अमर बहादुर मोरिया, सुखराज सिंह, अजीत कुमार, संतोष कुमारी आदि मौजूद रहे।
Tags:

Latest News

दीपिका पादुकोण ने बेटी को दिया जन्म :शनिवार को हॉस्पिटल में  हुई थीं एडमिट दीपिका पादुकोण ने बेटी को दिया जन्म :शनिवार को हॉस्पिटल में हुई थीं एडमिट
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पेरेंट्स बन गए हैं। दीपिका ने बेटी को जन्म दिया है। एक्ट्रेस शनिवार दोपहर मुंबई...
हरियाणा चुनाव के बीच BJP को झटका , कन्हैया मित्तल जॉइन करेंगे कांग्रेस
पंजाब में 4 साल बाद बसों का सफर महंगा:अब न्यूनतम‌ किराया 15 रुपए
इजरायली सैन्य हमलों के दौरान गाजा में मारे गए 25 फिलिस्तीनी , 25 साल बाद शुरू हुआ टीकाकरण
iPhone में ही नहीं अब Apple watch में भी मिलेंगे यह 3 बड़े बदलाव , न्यू हेल्थ फीचर्स समेत मिलेगा इतना कुछ
कपिल देव, जहीर खान जसप्रीत बुमराह को नहीं बल्कि इन दो खिलाड़ियों को अपना पसंदीदा गेंदबाज मानते हैं मोहम्मद शमी
Fatty Liver के मरीज कभी न खाएं ये 3 फल, जान लो इसके नुकसान ,फ़िर नहीं करेंगे कभी गलती