AGTF और मोहाली पुलिस को मिली सफलता , पंजाब में दविंदर बंबीहा गिरोह के 2 गुर्गे गिरफ्तार

 AGTF और मोहाली पुलिस को मिली सफलता , पंजाब में दविंदर बंबीहा गिरोह के 2 गुर्गे गिरफ्तार

पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और मोहाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दविंदर बंबीहा गैंग के दो सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी यूएसए बेस्ड कुलवीर सिंह उर्फ ​​लाला बेनिपाल के इशारे पर काम करते थे।

आरोपियों को डेराबस्सी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है। आरोपी ट्राइसिटी के किसी इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पहले दो अलग-अलग मामलों की साजिश रची थी। इसमें एक फाइनेंसर को धमकी देने और दूसरा मोहाली में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य के खिलाफ का्र्रवाई करनी थी। वहीं, पुलिस अब आरोपियों से पड़ताल करने में जुटी हुई है। हालांकि आरोपियों ने यह बात कबूली है कि उन्हें ट्राइसिटी क्षेत्र में कई अपराधों को अंजाम देने का काम सौंपा गया था।

_1732692116
वहीं, पुलिस सूत्रों की मानें तो पकड़े गए आरोपी काफी शातिर हैं। ऐसे में जरूरत पड़ी तो जेल में बंद गैंगस्टरों को लाकर आमने सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। इस साल के शुरू से ही पुलिस ने कई बड़े गैंगस्टरों से जुड़े लोग पकड़े हैं। इन आरोपियों में गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़, संपत नेहरा के कुछ साथी दबोचे गए। इसके अलावा मोहाली शहरी एरिया, चप्पड़चिड़ी और बनूड़ के पास पुलिस ने एनकाउंटर के बाद भी गैंगस्टर के गुर्गे दबोचे हैं।

 

Latest News

30 महीनों से जारी संघर्ष को मिली नई ताकत: चंडीगढ़ में धार्मिक हस्तिया ,और किसान एकजुट 30 महीनों से जारी संघर्ष को मिली नई ताकत: चंडीगढ़ में धार्मिक हस्तिया ,और किसान एकजुट
चंडीगढ़ के किसान भवन में आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें धार्मिक हस्तियों, किसान यूनियनों, मजदूर संगठनों, व्यापारिक व पंथक...
‘अनुच्छेद 142 एक परमाणु मिसाइल बन गया है’: जगदीप धनखड़
मोहाली में AAP विधायक के ठिकानों पर ED का छापा
इसी हफ्ते चलेगी हरियाणा के हिसार से जयपुर-चंडीगढ़ की फ्लाइट
धोनी ने 11 गेंद पर 26 रन बनाकर दिलाई जीत
डोनाल्ड ट्रम्प ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दिए जाने वाले 2.2 बिलियन डॉलर के अनुदान पर क्यों लगाई रोक ?
दिल्ली में भीषण गर्मी, हिमाचल और बंगाल में बारिश का अलर्ट