एक्ट्रेस हिमांशी खुराना के पिता गिरफ्तार:ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार से की थी मारपीट

एक्ट्रेस हिमांशी खुराना के पिता गिरफ्तार:ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार से की थी मारपीट

मॉडल से पंजाबी एक्टर बनी हिमांशी खुराना के पिता कुलदीप खुराना को फिल्लौर कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। गोराया में करीब 5 माह पहले लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात नायब तहसीलदार के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप में कुलदीप खुराना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

जिसके तहत उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का फैसला सुनाया था। थाना गोराया के एसएचओ पलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान काम में बाधा डालने के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

थानेदार हरप्रीत सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार जगपाल सिंह ने 5 महीने पहले उनके पास शिकायत दर्ज कराई थी। जब वह ऑफिस से निकलकर अपनी ड्यूटी पर जा रहा थे तो दूसरी तरफ से कुलदीप खुराना आया और गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान उनके साथ मौजूद एक कर्मचारी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। उक्त वीडियो के आधार पर पुलिस ने कुलदीप खुराना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

images

मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस हिमांशी खुराना के पिता कुलदीप खुराना की तलाश की जा रही थी। इसे लेकर कई बार लुधियाना में पुलिस द्वारा रेड भी की गई थी। मगर कुछ हाथ नहीं लगा। बीते दिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी अपने घर में आया हुआ था।

सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड कर दी और उनसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद फिल्लौर कोर्ट में कुलदीप खुराना को पेश किया गया। जहां कोर्ट ने खुराना को जेल भेज दिया। खुराना को पुलिस द्वारा कपूरथला जेल में रखा गया है।

 

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन