चंडीगढ़ में प्रदूषण से बिगड़े हालात, सांसद मनीष तिवारी ने राज्यपाल से की ये अपील

 चंडीगढ़ में प्रदूषण से बिगड़े हालात, सांसद मनीष तिवारी ने राज्यपाल से की ये अपील

चंडीगढ़ में वायु गुणवत्ता गुरुवार को देश में सबसे ज्यादा खराब दर्ज की गई. यहां एक्यूआई का स्तर इस सीजन में पहली बार 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है. हरियाणा और पंजाब में कई स्थानों पर एक्यूआई 'बहुत खराब' और 'खराब' की श्रेणी में दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ में गुरुवार दोपहर 12 बजे एक्यूआई 427 दर्ज की गई. यह आंकड़ा सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी किया है.

चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में 460, सेक्टर 25 में 365 और सेक्टर 53 में 455 दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में हवा की गुणवत्ता अभी दिल्ली से भी खराब है जो कि वहां 424 दर्ज की गई थी. चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने भी वायु गुणवत्ता को लेकर 'एक्स' पर पोस्ट डाला  था. मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से अपील की कि जब तक स्थिति नहीं सुधरती है तब तक स्कूलों और विशेषकर छोटे बच्चों के स्कूलों को बंद करने पर विचार करें.

 रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ समय से चंडीगढ़ में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है. हरियाणा के गुरुग्राम में 323, पंचकुला में 299, बहादुरगढ़ में 293, हिसार में 289, सोनीपत में 269, कैथल में 246, कुरुक्षेत्र में 223 और यमुनानगर में 228 दर्ज की गई है.

download (17)

पंजाब के अमृतसर में एक्यूआई 325, लुधियाना में 211, मंडी गोबिंदगढ़ में 210 और बठिंडा में 192 दर्ज की गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक शून्य से 50 अच्छा माना जाता है और 100 तक संतोषजनक रहता है लेकिन 101 से ऊपर वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ने पर चिंता शुरू हो जाती है. 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बेहद खराब और 400 से 450 गंभीर माना जाता है जबकि 450 से अधिक होने पर यह बेहद हानिकारक माना जाता है. 

वायु प्रदूषण में वृद्धि के पीछे एक बड़ी वजह पराली जलाने माना जाता है. अक्टूबर और नवंबर में फसलों के कटाई के सीजन में पंजाब और हरियाणा में धान की पराली जलाए जाने की घटनाएं भी सामने आती हैं जिससे दिल्ली में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. 

Latest News

 प्रीति जिंटा ने खाई 3 साल के बेटे जय के हाथ से बनी रोटियां, लिखा- जिंदगी की अच्छी चीजें फ्री होती हैं प्रीति जिंटा ने खाई 3 साल के बेटे जय के हाथ से बनी रोटियां, लिखा- जिंदगी की अच्छी चीजें फ्री होती हैं
  एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती
पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें
अमृतसर में आज केंद्रीय मंत्री गडकरी और हरियाणा CM सैनी:सहकार भारती राष्ट्रीय अधिवेशन का बनेंगे हिस्सा
किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान