अब दिल्ली एयरपोर्ट पर चलेगी एयर ट्रेन! एक टर्मिनल से दूसरे पर जाना होगा आसान

अब दिल्ली एयरपोर्ट पर चलेगी एयर ट्रेन! एक टर्मिनल से दूसरे पर जाना होगा आसान

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1, 2 और 3 के बीच जल्द ही एयर ट्रेन या ऑटोमेटेड पीपुल मूवर चलेगी। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इसके लिए टेंडर जारी किया है। ये ट्रेन 7.7 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और एयरो सिटी के साथ कार्गो सिटी पर इसका स्टॉपेज होगा। DIAL ने इस प्रोजेक्ट को 2027 के अंत तक पूरा करने की डेडलाइन रखी है।

इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दो टर्मिनल्स के बीच चलने वाली डीटीसी बसें बीते दिनों की बात हो जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी इस प्रोजेक्ट का टेंडर हासिल कर सकती है। दिल्ली एयरपोर्ट भारत का पहला एयरपोर्ट होगा, जहां एयर ट्रेन का संचालन होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए अक्टूबर-नवंबर में बोली लगाई जाएगी।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय को दिए अपने प्रस्ताव में DIAL ने कहा है कि एपीएम सिस्टम टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3/2 के बीच तीव्र और आसान कनेक्विविटी उपलब्ध कराएगा, जोकि एयरो सिटी और कार्गो सिटी से होकर गुजरेगा। इस प्रोजेक्ट से टर्मिनल के बीच कनेक्टिविटी तो मिलेगी ही उससे यात्रियों को भी सुविधा रहेगी। इससे ASQ स्कोर और कॉर्बन उत्सर्जन को भी कम करने में मदद मिलेगी।

इससे पहले केंद्र सरकार ने DIAL से एयर ट्रेन के रूट पर 6 स्टॉपेज को हटाने के लिए कहा था, क्योंकि इससे कनेक्टिविटी टाइम बढ़ रही थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि DIAL के प्रस्ताव से न केवल समय बढ़ रहा था, बल्कि गैर टर्मिनल स्टॉप पर भी पूरी सुरक्षा की जरूरत पड़ रही थी।

दिल्ली एयरपोर्ट भारत के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है। इस एयरपोर्ट से लगभग सात करोड़ यात्री सालाना आवागमन करते हैं। एयरपोर्ट प्रशासन की कोशिश इस क्षमता को बढ़ाकर अगले 6 से 8 सालों में 13 करोड़ करने की है। एक अनुमान के मुताबिक IGIA पर 25 प्रतिशत यात्री ट्रांजिट यात्रा करते हैं, ऐसे में टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3/2 के बीच सुगम आवागमन के लिए भी एयर ट्रेन की आवश्यकता बहुत ज्यादा है। विशेषज्ञों का कहना है कि बिना एयर ट्रेन के इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों को हैंडल कर पाना आसान नहीं होगा।

download (47)

वैश्विक तौर पर एयर ट्रेन का इस्तेमाल यात्रियों के लिए फ्री होता है। कई जगहों पर इसका चार्ज, पार्किंग और लैंडिंग चार्ज में जोड़ दिया जाता है। मुंबई एयरपोर्ट पर यूडीएफ मेट्रो के लिए घरेलू यात्रियों से 20 रुपये और इंटरनेशनल यात्रा के लिए 120 रुपये चार्ज करती थी, ये चार्जेज 2016 से फरवरी 2023 तक लगता रहा, लेकिन मेट्रो कनेक्टिविटी की लागत निकलने के बाद इसे बंद कर दिया गया।

Latest News

मेसी और अर्जेंटीना की टीम प्रदर्शनी मैच के लिए अक्टूबर में आएगी भारत मेसी और अर्जेंटीना की टीम प्रदर्शनी मैच के लिए अक्टूबर में आएगी भारत
भारत में फुटबॉल के प्रशंसक अक्टूबर में केरल में एक प्रदर्शनी मैच में लियोनेल मेस्सी और उनकी अर्जेंटीना टीम की...
‘देशद्रोही’ जोक मामले में कॉमेडियन को झटका, मुंबई पुलिस आज जारी करेगी दूसरा समन
वित्त मंत्री पंजाब ने बजट सत्र में खेल और स्वास्थ्य को लेकर किया बड़ा ऐलान
'मुझे बोलने नहीं दिया': राहुल गांधी का लोकसभा स्पीकर पर बड़ा आरोप
रबी फसल बिक्री के लिए कम किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन, अब 27 मार्च तक खुला रहेगा पोर्टल
नशा तस्करों के ख़िलाफ़ आज पंजाब में २ शहरों में चला बुलडोज़र
‘किसी ने मदद नहीं की’: कनाडा में पंजाबी महिला पर हिंसक हमला कैमरे में कैद