JP Nadda ने CM भगवंत मान को दी नसीहत तो AAP ने कसा तंज

JP Nadda ने CM भगवंत मान को दी नसीहत तो AAP ने कसा तंज

 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को नसीहत देने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने निशाना साधा है। जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए आप ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पता होना चाहिए कि कुल 376 करोड़ की बकाया राशि में से 220 करोड़ केंद्र की हिस्सेदारी है। आप ने आरोप लगाया कि केंद्र ने पंजाब के 800 करोड़ से ज़्यादा के नेशनल हेल्थ मिशन के फंड पिछले दो सालों से रोक रखे हैं। इतना ही नहीं अलग-अलग योजनाओं की बात करें तो पंजाब के हिस्से के लगभग 8000 करोड़ से ज़्यादा फंड केंद्र ने रोक दिए हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत आर्थिक तौर पर पिछड़े परिवारों के अच्छे हॉस्पिटल में इलाज की सुविधा के लिए की गई थी।

GX-8UzvW8AAgPzK

पंजाब सरकार ने केंद्र से मांगा हक
वहीं, इसको लेकर पिछले दो सालों से पंजाब सरकार केंद्र से लगातार अपना हक मांग रही है। जेपी नड्डा हमें हमारे हक का 8000 करोड़ दे दें। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों की अगर इतनी ही चिंता है तो हमारे हक के पैसे क्यूं रोक रखे हैं?

 

600 करोड़ की बकाया राशि

आपको बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को नसीहत दी थी कि दिल्ली में पार्टी का जय-जयकार करने के बजाए अस्पतालों का बकाया जल्द चुकाएं। शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने इस पर एक पोस्ट भी शेयर किया। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने लिखा कि कई परिवार खासतौर पर हमारे मेहनती किसान, जोकि आयुष्मान भारत योजना पर भरोसा करते हैं, उसका ख्याल रखते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान को तुरंत 600 करोड़ की बकाया राशि का भुगतान कर देना चाहिए।

जेपी नड्डा ने मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में आयुष्मान भारत का बकाया निपटाने में आम आदमी पार्टी की सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत आर्थिक तौर पर पिछड़े परिवारों के अच्छे हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैय्या कराने के लिए की गई थी।

Latest News

मंत्री कुलदीप धालीवाल की पंजाब कैबिनेट से छुट्टी बोले " मुझे CM ने इस्तीफा देने के लिए कहा था मंत्री कुलदीप धालीवाल की पंजाब कैबिनेट से छुट्टी बोले " मुझे CM ने इस्तीफा देने के लिए कहा था
राज्यसभा छोड़कर लुधियाना से उपचुनाव जीतने वाले संजीव अरोड़ा पंजाब सरकार के नए NRI, उद्योग और वाणिज्य मंत्री बन गए...
खेल जगत में छाई शोक की लहर, कार एक्सीडेंट में 28 वर्षीय खिलाड़ी की मौत, 22 जून को हुई थी शादी
बीजेपी सरकार ने मीडिल क्लास को नई गाड़ियां खरीदने के लिए किया मजबूर'- मनीष सिसोदिया
" यहां की धरती लोकतंत्र की भावना से भरी हुई " , PM मोदी का घाना की संसद में संबोधन
" आम आदमी पार्टी बिहार में अकेले लड़ेगी चुनाव " - अरविंद केजरीवाल
पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल लखविंदर की मौत ,पहले पत्नी की भी गई जान
" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी