लेजर वैली में झूले की सीट बेल्ट टूटने से युवक घायल , नाक और सिर पर आई चोटें

लेजर वैली में झूले की सीट बेल्ट टूटने से युवक घायल , नाक और सिर पर आई चोटें

सेक्टर 10 स्थित लेजर वैली में शुक्रवार रात झूले की सीट बेल्ट टूटने से बड़ा हादसा होने से बच गया। सीट बेल्ट टूटने से युवक सीट से नीचे झूले में गिर गया। झूला तेराफ्तर से चलता रहा और युवक इधर उधर टकराता रहा। पास में बैठे उसके भाई और पिछली सीट पर बैठे लोगों ने उसे पकडा, लेकिन झूला 360 डिग्री घूम रहा था, जिस कारण से वह पकड़ में नहीं आया। घायल आवाजें लगाकर झूला रोकने के लिए बोलता रहा, लेकिन ऑपरेटर ने एक नहीं सुनी। झूला रोकने के बाद युवकों ने जमकर हंगामा कर दिया।  पीसीआर गाड़ी घायल को इलाज के लिए सेक्टर 16 अस्पताल लेकर गई। जहां उसका इलाज किया गया। उसके मुंह पर गंभीर चोटें आई है। घायल 25 वर्षीय विकास कुमार रायपुर खुर्द का रहने वाला है और बिल्डर है। घायल ने बताया कि वह अपने कजन भाई  अभिषेक, जसविंदर  और दोस्त राजवीर, राहुल यादव और ओमप्रकाश  के साथ लेजर वैली में झूला झूलने के लिए आया था। विकास ने कहा कि अगर वह बेल्ट थोड़ी देर बाद टूटती तो उसकी जान भी जा सकती थी। क्योंकि चंद सेकंड में ही झूले की स्पीड कई गुना बढ़ जानी थी

अभिषेक कुमार ने आरोप लगाया कि भाई के चोट लगने के बाद एक पुलिस कर्मी आया और बोलने लगा कि खुद की सुरक्षा खुद करनी चाहिए। पुलिसकर्मी ने कहा कुछ नहीं हुआ छोटी मोटी चोट है। इसके बाद दूसरा पुलिस कर्मी आया और बोलने लगा कि टिकट के पैसे लो और जाओ।YOU TUBE .07_29_45_07.Still012 (1)

पहले राउंड में ही टूट गई सीट बेल्ट 

अभिषेक ने बताया कि झूले के तीन राउंड थे। झूला 360 डिग्री घूमता है। पहले ही राउंड में सीट बेल्ट टूट गई। सीट बेल्ट टेप के साथ जोड़कर सिर्फ जुगाड किया हुआ था। गनिमत यह रही कि झूला एक केबिन वाला था, जिससे विकास अंदर ही गिरा। अगर किसी और झूले की सीट बेल्ट टूट जाए तो वह सीधा नीचे गिरता। 

मौके से भागा झूला ऑपरेट 

अभिषेक ने आरोप लगाया कि झूला ऑपरेट को जब पता चला कि हादसा हो चुका है तो वह मौके से भाग गया। इसके बाद झूले लगाने वाले 10 से 12 लोग इक्कठे हो गए। उन्होंने कहा कि यहां से जाओ। इस दौरान उनकी बहसबाजी भी हुई। उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। 

Read Also : जयशंकर और वांग यी की G20 में मुलाकात, कैलाश मानसरोवर यात्रा पर चर्चा


 इसके बाद उन्होंने दूसरे लोगों की टिकट काटनी शुरु कर दी। विकास ने बताया कि कर्मचारी नशे की हालत में थे, उनका मेडिकल करवाया जाना चाहिए।

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन