दिल्ली में चुनाव से पहले AAP ने लॉन्च किया 'रेवड़ी पर चर्चा' कैंपेन, केजरीवाल बोले- 'अगर बीजेपी...'

दिल्ली में चुनाव से पहले AAP ने लॉन्च किया 'रेवड़ी पर चर्चा' कैंपेन, केजरीवाल बोले- 'अगर बीजेपी...'

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से तैयारियों में जुट गई है. इस बीच पार्टी ने शुक्रवार (22 नवंबर) को 'रेवड़ी पे चर्चा' कैंपेन लॉन्च किया है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी कई बार ये कह चुके हैं कि केजरीवाल मुफ्त की रेवड़ी दे रहे हैं, ये बंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता हमें बताए कि ये मुफ्त की रेवड़ी चाहिए या नहीं.

सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की कहती है कि ये मुफ्त की सुविधाएं बंद होनी चाहिए. अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ गई तो ये मुफ्त की सुविधाएं बंद कर देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है उसने ये मुफ्त सुविधाएं किसी भी राज्य में नहीं दी है तो दिल्ली में भी नहीं देगी.

Gc9pu0XXMAEDyJZ

'बीजेपी अपने 20 राज्यों में नहीं दे रही मुफ्त रेवड़ी'

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमनें दिल्ली की जनता के लिए वैसे तो बहुत काम किए हैं लेकिन मौटे तौर पर छह मुफ्त सुविधाएं हैं जिनमें 24 घंटे बिजली है और वो भी मुफ्त, 24 घंटे फ्री बिजली, फ्री पानी, अच्छी और शानदार फ्री शिक्षा, शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल, महिलाओं को फ्री बस यात्रा, बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा. ये ऐसे काम हैं जो बीजेपी ने अपने 20 राज्यों में नहीं कर सकी.

उन्होंने कहा, "अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ गई तो लंबे-लंबे पावर कट होंगे. उन्होंने जनता से कहा कि अगर आपने कमल का बटन दबाया तो ये समझना कि आपने पावरकट पर बटन दबाया है."

इसके अलावा मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इस कैंपेन को लेकर अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "अरविंद केजरीवाल जी ने जनता के टैक्स के पैसे को अपनी जेब में रखने के बजाय जनता पर खर्च किया है, लेकिन अगर बीजेपी आ गई तो ये सब बंद हो जाएगा. इसलिए अपने रेवड़ियों को बचाने के लिए दिल्लीवालों को एक बार फिर अरविंद केजरीवाल जी को अपना मुख्यमंत्री बनाना होगा."

 

Latest News

भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला
बीसीसीआई ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आईपीएल 2024 सीजन के शेष भाग को तत्काल स्थगित करने की...
भारत-पाक तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर दो दिन में 228 उड़ानें रद्द
अंबाला से 70KM दूर दिखे ड्रोन, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 घंटे ब्लैकआउट होगा
चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द
पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश नाकाम
अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,
जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर Binnu Dhillon