"हरियाणा CM के खिलाफ Criminal केस दर्ज हो, " केजरीवाल का CM सैनी पर बड़ा हमला

AAP के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal शुक्रवार सुबह 11.30 बजे चुनाव आयोग ऑफिस पहुंचे। उन्होंने यमुना जहर मामले पर आयोग की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब में चिट्ठी दी। इस दौरान उनके साथ दिल्ली की CM आतिशी और पंजाब CM भगवंत मान भी साथ पहुंचे थे।

केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा कि हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने जानबूझकर यमुना का पानी जहरीला किया। हरियाणा CM के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हो। केजरीवाल बिना अपॉइंटमेंट के चुनाव आयोग के कार्यालय गए थे। हालांकि, आयोग ने इसे स्पेशल केस मानकर केजरीवाल से मीटिंग की।

इस चिट्ठी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए केजरीवाल ने लिखा- दिल्ली वासियों बहुत-बहुत बधाई। हम हर संघर्ष को रंग लेकर आए। दिल्ली में जो जहरीला पानी भेजा जा रहा था, वो अब बंद हो गया। दिल्ली में आने वाले पानी में अमेरिका की मात्रा 7 पीपीएम से लेकर 2 पीपीएम तक हो गई है। अगर हम नारे नहीं लगाते और संघर्ष नहीं करते, तो आज दिल्ली की घनी आबादी को पानी नहीं मिल रहा है। हमने दिल्ली को बहुत बड़े पानी के संकट से बचाया। चुनाव आयोग ने मुझे नोटिस दिया कि सजा देने की धमकी दी गई है। चुनाव आयोग को मेरा जवाब।

qv6d9sn8_arvind-kejriwal-_625x300_22_January_25

इससे पहले केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा- दिल्ली में खुलेआम पैसे और सामान बांटा जा रहा है। चुनाव आयोग चुप है। अगर चुनाव आयोग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और भाजपा के खिलाफ एक्शन लेने की हिम्मत नहीं दिखाई तो सारी दुनिया में लोकतंत्र बदनाम हो जाएगा।

उन्होंने कहा- भले ही हमने अपॉइंटमेंट नहीं लिया है, हम चुनाव आयोग जा रहे हैं। हम 7 PPM अमोनिया वाले यमुना के पानी की तीन बोतल लेकर उन्हें सौंप रहे हैं। हम चुनाव आयोग को देश के सामने उस पानी को पीने की चुनौती देते हैं। चुनाव आयोग ने गुरुवार को केजरीवाल काे चिट्‌ठी लिखी और 5 सवाल किए। आयोग ने पूछा- यमुना के पानी में किस जगह जहर मिला, सबूत दें। अमोनिया के बढ़ते लेवल के मुद्दे को जहर आदि के आरोपों से मिलाए बिना 31 जनवरी सुबह 11 बजे तक जवाब दें, वर्ना कार्रवाई की जाएगी।

Read Also ; संसद में राष्ट्रपति का 59 मिनट का अभिभाषण पर सोनिया गाँधी ने कहा ' " बेचारी वह मुश्किल से बोल पा रही थीं "

केजरीवाल ने कहा- राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। उन्हें रिटायरमेंट के बाद नौकरी चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग का कबाड़ा कर दिया। उन्होंने जैसी भाषा आज लिखी है ये EC का काम नहीं है। उन्हें इतिहास माफ नहीं करेगा। यदि राजीव कुमार को राजनीति करनी है तो वे दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ लें।

Latest News

अभिनेता सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें! पंजाब की इस अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया अभिनेता सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें! पंजाब की इस अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। 10 लाख के फ्रॉड केस...
दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले आप सांसद संजय सिंह बड़ा दावा ! आप के 7 विधायकों को बीजेपी में शामिल होने का मिला ऑफ़र
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों पर हुई वोटिंग , जानिए कितने प्रतिशत लोगों ने डाली वोट
राष्ट्रपति बनते ही Donald ट्रम्प का भारत पर बड़ा एक्शन ! 104 भारतीयों को जबरन भेजा भारत
सिद्धू मूसेवाला के करीबी के घर पर हमला ! विदेश से आया फोन, मांगी गई फिरौती
डेरा साध राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत ! तीन हफ्ते में दाखिल करना होगा जवाब
BJP पहले झुग्गी वालों को 3 हजार देकर फर्जी वोट डलवाएगी, और फिर जेल ..